7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

153.29 एकड़ जमीन की जरूरत

पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए रेलवे ने मांगी जमीन देवघर‍/भागलपुर : पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने झारखंड और बिहार में प्रोजेक्ट के बीच पड़ने वाले जिले देवघर, दुमका, गोड्डा व भागलपुर के जिलाधिकारियों से जमीन की मांग की है. इस्टर्न […]

पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए रेलवे ने मांगी जमीन

देवघर‍/भागलपुर : पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने झारखंड और बिहार में प्रोजेक्ट के बीच पड़ने वाले जिले देवघर, दुमका, गोड्डा व भागलपुर के जिलाधिकारियों से जमीन की मांग की है. इस्टर्न रेलवे (कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट)के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके जिले में आवश्यकता अनुरूप जमीन अधिग्रहण करने की बात कही है. रेलवे ने अपने पत्र में कहा है कि पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन प्रोजेक्ट तैयार है. जमीन अधिग्रहण होने के बाद रेलवे को हस्तगत होते ही रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
रेलवे ने देवघर डीसी से मांगी जमीन: रेलवे ने इस नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत हंसडीहा-मोहनपुर के बीच लगभग 153.29 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही है. इसी तरह दुमका, गोड्डा व भागलपुर प्रशासन से भी जमीन की मांग की गयी है.
दो चरणों में स्वीकृत है प्रोजेक्ट
ज्ञात हो कि दो चरण में इस प्रोजेक्ट की
स्वीकृति मिली है. हंसडीहा-गोड्डा 30 किलोमीटर के प्रोजेक्ट की स्वीकृति 2011-12 में ही मिली थी. इसकी प्राक्कलित राशि 267 करोड़ है. जबकि पीरपैंती-जसीडीह 97 किलोमीटर लाइन की स्वीकृति 2013-14 में मिली है. इसकी प्राक्कलित राशि 915 करोड़ है. इस रेल लाइन में 50 फीसद राशि राज्य सरकार को देना है.
प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा झारखंड में : यह नयी रेल लाइन 97.17 किमी लंबी है. जिसमें झारखंड में 89 किमी और बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती के तक 8.17 किमी नयी रेल लाइन बिछाई जायेगी. इस प्रोजेक्ट पर झारखंड सरकार और रेल मंत्रालय 50:50 फीसदी खर्च करेगी. इसमें बिहार सरकार को खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रोजेक्ट का मेजर हिस्सा झारखंड में आता है.
पीरपैंती जसीडीह रेल लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद रांची से भागलपुर तक तीसरा रूट संतालपरगना होगा. यह लाइन जसीडीह, देवघर, दुमका गोड्डा को टच करेगी और आगे पीरपैंती व भागलपुर जायेगी.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
पूर्वी रेलवे के कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने भेजा पत्र
देवघर, दुमका, गोड्डा व भागलपुर प्रशासन को पत्र लिख मांगी जमीन
97 किमी लंबी रेल लाइन बिछाने पर 2100 करोड़ होंगे खर्च
50 फीसदी राशि राज्य सरकार को देना है
झारखंड में 89 किमी व बिहार में 8.17 किमी बिछेगी लाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें