सबौर के युवक की मौत पर मायागंज में हंगामा

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में शनिवार की देर रात 11 बजे सरधो(सबौर) से आये परिजनों ने युवक की मौत के बाद आधे घंटे तक बवाल किया. परिजनों ने हंगामा के करते हुए अस्पताल का एक दरवाजा भी तोड़ दिया. हंगामा के दौरान परिजन इलाज में लापरवाही बरतने के कारण सर्पदंश से युवक की मौत का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:35 AM

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में शनिवार की देर रात 11 बजे सरधो(सबौर) से आये परिजनों ने युवक की मौत के बाद आधे घंटे तक बवाल किया. परिजनों ने हंगामा के करते हुए अस्पताल का एक दरवाजा भी तोड़ दिया. हंगामा के दौरान परिजन इलाज में लापरवाही बरतने के कारण सर्पदंश से युवक की मौत का आरोप लगा रहे थे.

हंगामा के दौरान मरीज के परिजन व चिकित्सकों के बीच तनातनी भी हो गयी. अन्य चिकित्सकों के पहुंचने के बाद परिजन को शांत किया गया. आक्रोशित परिजन शव को ले गये. बरारी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह है मामला
सरधो(सबौर) के रौशन (17 वर्ष) की शनिवार की शाम सांप ने काट लिया. गंभीर हालत में परिजन उसे नजदीक के ग्लोकल अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. रात करीब 11.10 बजे जेएलएनएमसीएच में रौशन का इलाज शुरू हुआ, मगर पांच मिनट के बाद उसकी मौत हो गयी.
मरीज के मौत होने पर परिजन आक्रोशित हो गये. उन्होंने मौके पर चिकित्सक से कहासुनी करने लगे. चिकित्सक से तनातनी होने पर परिजन तोड़फोड़ पर उतारू हो गये और उन्होंने अस्पताल का दरवाजा तोड़ दिया. हंगामा के दौरान जेएलएनएमसीएच के गार्ड व अन्य चिकित्सक आ गये. इसके बाद परिजन को शांत किया गया.

Next Article

Exit mobile version