कहलगांव: कहलगांव स्टेशन से पीरपैंती की ओर होम सिग्नल से कुछ आगे जमालपुर–मालदा डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से रविवार को एक युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक कहलगांव के पूरब टोला मुसहरी निवासी मो इम्मन का बेटा मो नौशाद (23) था. जानकारी के अनुसार ट्रेन के कहलगांव से खुलने पर युवक पायदान पकड़ कर लटक गया. वह अपनी बहन के घर बरमसिया (पीरपैंती) जा रहा था.
ट्रेन में काफी भीड़ रहने के कारण वह पायदान पकड़कर लटका हुआ था. होम सिग्नल पार करते ही वह फिसलकर गिर गया और ट्रेन के नीचे आ गया. इसमें उसका बांया हाथ कंधे के पास से और बांयें पैर का पूरा पंजा कट गया. सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को ट्रैक से हटाकर सुरक्षित जगह पर रखा. इसके बाद स्ट्रेचर व एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे ले जाया गया.
आरपीएफ व जीआरपी पर हमला : स्ट्रेचर और एंबुलेंस की व्यवस्था में देर होने पर लगभग 50 की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और वहां मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों पर पथराव कर दिया. इसके बाद घायल युवक को ऑटो से लेकर कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. वहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर जैसे ही अस्पताल से निकले, उसने दम तोड़ दिया. परिजन युवक का शव लेकर घर चले गये.