शक पर पकड़ा गया युवक शातिर चोर
भागलपुर: शनिवार की रात में चोरी के शक में आदमपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक शातिर चोर निकला. शनिवार की रात से रविवार को दिन भर कोतवाली व आदमपुर पुलिस ने तीन स्थानों पर दबिश दी. हालांकि वहां से बरामद क्या हुआ और क्या नहीं, की बात पुलिस नहीं कबूल रही. सूत्रों की माने तो […]
गौरतलब है कि आदमपुर थानाक्षेत्र के उपर टोला के रंजन यादव के बूढ़ानाथ चौक स्थित पान-मसाले की दुकान में 27 जुलाई की रात में चोरी हुई थी. चोरों ने उनकी दुकान में रखे 34 हजार रुपये नकदी समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया था. बकौल रंजन, उसने अपनी दुकान से चुराये गये सामान की डिटेल अपने मोहल्ले के ही अकेला यादव से की थी.
अकेला यादव ने एक युवक को शनिवार को दिन में डिज्नीलैंड मेले से पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे अपने घर ले आया. युवक के बैग से बरामद सामान को देख उसे आशंका हुई कि वह हो न हो रंजन की दुकान में हुई चोरी की वारदात में शामिल है. रंजन को अकेला ने शनिवार की रात 12 बजे बुलाया और युवक से पूछताछ की. इसके बाद रंजन ने पकड़े गये युवक को आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया. आदमपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम नीतीश कुमार इशाकचक बताया. उसने प्रभारी श्री सिंह को यह भी बताया कि 22 की रात में कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स दुकान में हुई लाखों की चोरी व इसी थानाक्षेत्र के टीएनबी कालेजिएट मैदान के सामने खड़े ट्रक से 28/29 जुलाई की रात तीन बजे दो वाशिंग मशीन की चोरी की वारदात में वह शामिल था.