मेले को ले शांति समिति की बैठक
छाया रहा शहर की साफ-सफाई का मामला महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला तथा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में शहर के नारकीय स्थिति, चापाकल की कमी का मामला छाया रहा. वहीं, महाराजगंज के महुआरी में स्वतंत्रता […]
छाया रहा शहर की साफ-सफाई का मामला
महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला तथा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मंजीत कुमार ने की. बैठक में शहर के नारकीय स्थिति, चापाकल की कमी का मामला छाया रहा. वहीं, महाराजगंज के महुआरी में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रमा प्रसाद के स्मारक पर झंडोत्तोलन सरकारी स्तर पर नहीं होने का भी मामला उठाया गया. पूर्व नगर अध्यक्ष नागमणि सिंह ने कहा, प्रत्येक साल जब मेला आता है,
कागजों में नगर पंचायत तैयारी कर लेती है, समस्याएं जस-की-तस बनी रहती है. एसडीओ मंजीत कुमार ने अाश्वासन दिया कि 15 अगस्त तथा मौनिया बाबा मेला पूर्व शहर की सफाई की जिम्मेवारी नगर पंचायत की होगी. इसके लिए नपं के अध्यक्ष व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी का भी निर्धारण किया गया. बैठक में विधायक हेमनारायण साह, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, बीडीओ रवि कुमार के अलावा महाराजगंज दरौंदा के बीडीओ, सीओ, थाने के प्रभारी मौजूद थे.