संसद में गूंजा विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा
भागलपुर: ऐतिहासिकता व कारोबारी उपयोगिता के लिहाज से भागलपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा. लोकसभा में यह मुद्दा भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नियम 377 के तहत उठाते हुए कहा कि बिहार के प्रमुख शहर भागलपुर को भारत सरकार के नागर विमानन विभाग […]
भागलपुर: ऐतिहासिकता व कारोबारी उपयोगिता के लिहाज से भागलपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू करने का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा. लोकसभा में यह मुद्दा भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नियम 377 के तहत उठाते हुए कहा कि बिहार के प्रमुख शहर भागलपुर को भारत सरकार के नागर विमानन विभाग द्वारा घरेलू विमान सेवा से जोड़ने के लिए अभी तक सूचीबद्ध नहीं किया गया है.
जबकि भागलपुर से बहुत छोटे शहरों को इस सेवा से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने बिहार राज्य सरकार सरकार के साथ एक मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर कर समझौता कर लिया है. भागलपुर एक विश्वविख्यात पर्यटन स्थल है.
साथ ही भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां देश के कोने-काेने से रेशम के कारोबार के लिए व्यापारी आते-जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है. ऐसे में भागलपुर से घरेलू विमान सेवा को शुरू किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार इस बाबत सकारात्मक कदम उठायें.