मेले के 15 दिन बाद तक तैनात रहेंगे अतिरिक्त बल

भागलपुर : श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त अतिरिक्त बलों को मेला खत्म होने के बाद और 15 दिनों तक बनाये रखने के लिए भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने मुख्यालय को पत्र लिखा है. बलों की प्रतिनियुक्ति भादो महीने में कम से कम 15 दिनों तक बढ़ाये जाने को लेकर भागलपुर एसएसपी, मुंगेर और बांका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 12:02 PM
भागलपुर : श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त अतिरिक्त बलों को मेला खत्म होने के बाद और 15 दिनों तक बनाये रखने के लिए भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने मुख्यालय को पत्र लिखा है. बलों की प्रतिनियुक्ति भादो महीने में कम से कम 15 दिनों तक बढ़ाये जाने को लेकर भागलपुर एसएसपी, मुंगेर और बांका एसपी ने आइजी से आग्रह किया था.

इन जिलों के एसपी ने कहा कि भादो महीने में भी देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है इसलिए बलों की प्रतिनियुक्ति इस महीने में कम से कम 15 दिनों तक जरूर रहनी चाहिए. जोनल आइजी ने बताया कि तीनों एसपी के आग्रह पर उन्होंने मुख्या लय को पत्र लिखा है जिसमें श्रावणी मेला के आठ अगस्त को खत्म होने के बाद कम से कम 15 दिन और बलों की प्रतिनियुक्ति बनाये रखने की मांग की गयी है. मुख्यालय से इसकी स्वीकृति होनी बाकी है.

जिले काे मिली 90 महिला सिपाही. भागलपुर जिले को 90 महिला सिपाही उपलब्ध हो गयी हैं. सीटीएस नाथनगर से ट्रेनिंग समाप्त करने वाली इन महिला सिपाहियों को फिलहाल श्रावणी मेला में ड्यूटी पर लगाया गया है. मेला समाप्त होने के बाद इन महिला सिपाहियों को विभिन्न थानों में पदस्थापित किया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में महिला सिपाहियों की काफी कमी है. अब इस कमी को दूर किया जा सकता है.
विषहरी पूजा को लेकर अतिरिक्त बलों की मांग
विषहरी पूजा को लेकर अतिरिक्त बलों की मांग को लेकर जोनल आइजी को एसएसपी का पत्र मिला है. पिछले साल की बात छोड़ दें तो लगभग प्रत्येक साल विषहरी पूजा में शहर में घटनाएं होती रही हैं. लॉ एंड आॅर्डर की समस्या उत्पन्न होती रही है. ऐसे में मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की गयी है. जोनल आइजी ने बताया कि जल्दी ही मुख्यालय को पत्र भेज कर विषहरी पूजा के लिए अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version