profilePicture

नदी में डूबे किसान का दूसरे दिन मिला शव

गोराडीह : गोराडीह के उस्तु गांव के समीप नदी में डूबे किसान रामोवतार दास (55) का शव बुधवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बुद्धुचक बहियार में मिला. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे नदी में वह डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया था. सीओ ने अगले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:46 AM

गोराडीह : गोराडीह के उस्तु गांव के समीप नदी में डूबे किसान रामोवतार दास (55) का शव बुधवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बुद्धुचक बहियार में मिला. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे नदी में वह डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया था. सीओ ने अगले दिन गोताखोरों की मदद से तलाश कराने की बात कही थी. लेकिन, गोताखोरों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने शव की तलाश की. सूचना मिलने पर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने आपदा कोष से मृतक की पत्नी चिंता देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मुखिया बाबर अली ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. मंगलवार को धान की रोपाई कराने जा रहा किसान रामोवतार दास नरगईया नदी की धार में बह गया था.

Next Article

Exit mobile version