विक्रमशिला एलएचबी की जनरल बोगी आगे और पीछे लगायी जाये
निरीक्षण. प्राइवेट नंबर सबसे महत्वपूर्ण होता है इसे लिखने में गलती न करें भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन का बुधवार को निरीक्षण करने आयीं चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर सी राय ने अपने निरीक्षण के क्रम में स्टेशन के पश्चिम केबिन को जाकर देखा. उनके साथ कई रेलवे अधिकारी साथ थे. सीपीएमटी के निरीक्षण के पहले […]
निरीक्षण. प्राइवेट नंबर सबसे महत्वपूर्ण होता है इसे लिखने में गलती न करें
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन का बुधवार को निरीक्षण करने आयीं चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर सी राय ने अपने निरीक्षण के क्रम में स्टेशन के पश्चिम केबिन को जाकर देखा. उनके साथ कई रेलवे अधिकारी साथ थे. सीपीएमटी के निरीक्षण के पहले केबिन के सभी रजिस्टर को जिल्द लगा कर चकाचक कर दिया गया था. लेकिन रजिस्टर को सही से मेंटेन नहीं कर पाये थे.
सीपीएमटी ने अपने निरीक्षण के क्रम में पाया कि केबिन में किसी सूचना के तहत दो रेल कर्मियों के बीच हो रही बात जिसे प्राइवेट नंबर कहते हैं, वह नंबर रजिस्टर में अंकित नहीं था. इस पर सीपीएमटी ने कहा कि यह प्राइवेट नंबर बहुत की महत्वपूर्ण होता है. इसे लिखने में कोई गलती नहीं करे. उन्होंने हर ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कहा कि ट्रेनों के समय पर विशेष ध्यान दें.
उन्होंने बांका और देवघर के बीच चलने वाले ट्रेन के बारे में जानकारी ली और कहा कि इस रूट में एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी होता है क्या. उन्होंने मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा से दुर्घटना के बारे में जानकारी मांगी.
विक्रमशिला ट्रेन को लेकर दिया निर्देश
अभी विक्रमशिला में एलएचबी कोच के दो जनरल बोगी एक ही जगह होते हैं. इससे यात्रियों की भीड़ एक ही जगह हो जाती है. सीपीएमटी ने आदेश दिया कि दोनों जनरल बोगी का एक कोच आगे और एक कोच पीछे लगेगा. वहीं चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर ने भागलपुर रेलवे के सभी पदाधिकारियों से कहा कि कार्य में कोई कोताही नहीं बरते. उन्होंने टिकट काउंटर के बारे में भी जानकारी ली.
निरीक्षण में उनके साथ स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, यातायात
निरीक्षक बी बी तिवारी सहित कई पदाधिकारी थे.
पश्चिम केबिन की हर एक फाइल को खंगाला
स्टेशन का निरीक्षण करने आयी चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर ने रेलवे अधिकारियों को दिया निर्देश