ट्रैफिक समस्या का समाधान प्राथमिकता

पदभार प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संभाला कार्यभार, कहा- भागलपुर ऐतिहासिक शहर, मगर यहां की सड़कें संकरी भागलपुर प्रमंडल में आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को राजेश कुमार ने अपने पहले उद्गार में कहा कि भागलपुर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां की सड़कें संकरी हैं और वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:48 AM

पदभार प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संभाला कार्यभार, कहा- भागलपुर ऐतिहासिक शहर, मगर यहां की सड़कें संकरी

भागलपुर प्रमंडल में आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को राजेश कुमार ने अपने पहले उद्गार में कहा कि भागलपुर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां की सड़कें संकरी हैं और वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ट्रैफिक की समस्या का जन सहयोग से समाधान करायेंगे. यह प्राथमिकता में है.
लोगों का विचार लेते हुए ट्रैफिक नियंत्रण का बेहतर तरीका निकालेंगे. स्मार्ट सिटी में शुमार शहर को सभी तय योजनाओं का लाभ मिले, यह बेहद जरूरी है.
पहले जितने भी काम हुए हैं, उनके बारे में जानकारी लेंगे. फिर
काम की रणनीति तय करेंगे. प्राथमिकता स्मार्ट सिटी के काम को करवाना है.
भागलपुर : भागलपुर प्रमंडल में आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को राजेश कुमार ने अपने पहले उद्गार में कहा कि भागलपुर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां की सड़कें संकरी हैं और वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ट्रैफिक की समस्या का जन सहयोग से समाधान करायेंगे. यह प्राथमिकता में है.
लोगों का विचार लेते हुए ट्रैफिक नियंत्रण का बेहतर तरीका निकालेंगे. स्मार्ट सिटी में शुमार शहर को सभी तय योजनाओं का लाभ मिले, यह बेहद जरूरी है.
पहले जितने भी काम हुए हैं, उनके बारे में जानकारी लेंगे. फिर
काम की रणनीति तय करेंगे. प्राथमिकता स्मार्ट सिटी के काम को करवाना है.
स्मार्ट सिटी की योजनाओं को आगे बढ़ायेंगे, लोगों से किया जायेगा विमर्श
शहर को स्टेडियम बेहतर पार्क, लाइब्रेरी जल्द
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि एक स्मार्ट सिटी की पहचान के रूप में स्टेडियम, पार्क जैसी सुविधा है. यहां पर सुभाष स्टेडियम को विकसित करेंगे. इसमें सैर-सपाटे का अलग ट्रैक हो. पार्क को भी विकसित करेंगे. अगर संभव हुआ तो पार्क में दिन के समय घूमने के लिए एक सामान्य फीस भी रखेंगे. इस पर विचार करेंगे. लाइब्रेरी को लेकर भी
प्रयास होगा.
पूर्व नगर आयुक्त से स्मार्ट सिटी पर की बातचीत
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी के बारे में पूर्व नगर आयुक्त अवनीश कुमार से बातचीत की. उनकी सराहना करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी चयन सहित योजना बनाने में बेहतर काम किया है. स्मार्ट सिटी में निजी एजेंसी आइएलएफ इंजीनियर्स के बारे में कहा कि एजेंसी पर ही स्मार्ट सिटी की रफ्तार निर्भर है. एजेंसी के कामकाज को जल्द शुरू करायेंगे, ताकि चयनित योजना पर फटाफट काम हो सके.
नये आयुक्त को दिया गाॅर्ड ऑफ ऑनर : आयुक्त कार्यालय में बुधवार को आयुक्त राजेश कुमार को गॉर्ड आॅफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएम आदेश तितरमारे, आयुक्त के सचिव सुभाष चंद्र झा, प्रशिक्षु आइएएस सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने डीएम के साथ बातचीत भी की. शाम में 4.50 मिनट पर उन्होंने भागलपुर आयुक्त का कार्यभार संभाला.
शहर को एक अन्य पुल की सख्त जरूरत : आयुक्त ने कहा कि विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक दबाव से जाम लग जाता होगा. ऐसे में शहर को एक अन्य पुल की सख्त जरूरत है. समानांतर पुल की योजना को आगे बढ़ायेंगे. शहर के सभी इंट्री प्वाइंट को ठीक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version