नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग गिरफ्तार
नारायणपुर : नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर भवानीपुर थाना के अनि विजय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया. घायल मो सज्जाद, मो आलिम अली, मो अब्दुल […]
नारायणपुर : नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर भवानीपुर थाना के अनि विजय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया. घायल मो सज्जाद, मो आलिम अली, मो अब्दुल रहमान, मो सरवर अली का नारायणपुर पीएचसी में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में लेकर बिहपुर जीआरपी को सूचित किया गया. बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया की दोनों पक्षों से छह-छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो सज्जाद अली, मो अब्दुल रहमान व मो आलिम अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को खगड़िया जेल भेजा गया.