वाहन चालक ने धोखा देकर उड़ाये 31 हजार
सुलतानगंज : प्रखंड के छोटी कोरियन निवासी श्रीधर ठाकुर के 31 हजार रुपये एक वाहन चालक ने धोखा देकर ले लिये. इस बाबत उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से सुलतानगंज स्टेशन पर उतरने के बाद वह मासूमगंज जाने के लिए यात्री वाहन पर चढ़े. कुछ […]
सुलतानगंज : प्रखंड के छोटी कोरियन निवासी श्रीधर ठाकुर के 31 हजार रुपये एक वाहन चालक ने धोखा देकर ले लिये. इस बाबत उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से सुलतानगंज स्टेशन पर उतरने के बाद वह मासूमगंज जाने के लिए यात्री वाहन पर चढ़े. कुछ दूूर जाने पर वाहन चालक ने कहा कि आगे चेकिंग हो रही है. इसलिए थोड़ी देर के लिए नीचे उतर जायें. इसी दौरान चालक ने धोखा देकर उसके 31 हजार रुपये ले लिये. आगे बढ़ने कर वाहन का काफी इंतजार किया, लेकिन वाहन चालक नहीं आया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.