महिला से एटीएम नंबर पूछ कर उड़ा लिये 40 हजार

जगदीशपुर : फर्जी बैंक अधिकारी को फोन पर एटीएम कार्ड का नंबर बताना खिरीबांध की एक महिला को मंहगा पड़ गया. ठग ने एटीएम का पिन पूछ कर महिला के खाते से दो बार में करीब 40 हजार उड़ा लिये. पीड़ित महिला सायरा बानो ने अपने पति के साथ थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 5:36 AM

जगदीशपुर : फर्जी बैंक अधिकारी को फोन पर एटीएम कार्ड का नंबर बताना खिरीबांध की एक महिला को मंहगा पड़ गया. ठग ने एटीएम का पिन पूछ कर महिला के खाते से दो बार में करीब 40 हजार उड़ा लिये. पीड़ित महिला सायरा बानो ने अपने पति के साथ थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका खाता खिरीबांध के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में है. उसके मोबाइल पर गुरुवार को मोबाइल नंबर 8676061742 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए पूछा कि आपका एटीएम नंबर बंद हो चुका है. एटीएम तथा आधार को जोड़ने के अपना एटीएम नंबर बताइये. उसके पूछने पर एटीएम कार्ड नंबर बता दिया.

नंबर

बताने के कुछ देर बाद ही उसके खाते से 19,999 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया. इसके बाद दुबारा 19,990 रुपये भी खाते से निकल गये. जब फोन करने वाले व्यक्ति को पैसे निकालने का करण पूछा और लौटाने कहा तो उधर कहा गया कि किसी और एटीएम कार्ड का नंबर बताइये. तब ये पैसे वापस हो जायेंगे. शक होने पर छानबीन की तो पता चला कि काॅल करने वाला फर्जी था. प्रभारी थानाध्यक्ष रामभरोस महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version