कई जगहों से कूड़ा का उठाव नहीं
नगर निगम का सफाई इंतजाम ध्वस्त भागलपुर : नगर निगम की शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. दो दिनों से शहर के 51 वार्डों में महज चार ट्रैक्टर व 38 ऑटो ट्रिपर के जरिये कूड़े का उठाव किया जा रहा है. शहर की गलियां कूड़े व गंदगी से बजबजाने लगी है. शहर की […]
नगर निगम का सफाई इंतजाम ध्वस्त
भागलपुर : नगर निगम की शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. दो दिनों से शहर के 51 वार्डों में महज चार ट्रैक्टर व 38 ऑटो ट्रिपर के जरिये कूड़े का उठाव किया जा रहा है. शहर की गलियां कूड़े व गंदगी से बजबजाने लगी है. शहर की दोनों सफाई एजेंसी से निगम ने काम लेना बंद कर दिया गया है. इसलिए शहर के सभी 51 वार्डों में महज चार ट्रैक्टर से कूड़े ढोये जा रहे हैं. शहर का मुंदीचक, रेड क्रास रोड, खलीफाबाग जैसे प्रमुख मुहल्ले में कई जगहों पर गंदगी का उठाव नहीं हुआ है. बारिश होने के बाद ये कूड़े बजबजा रहे हैं.
नये नगर आयुक्त खोलेंगे फाइनेंसियल बिड
नयी सफाई एजेंसी का चयन करने के लिए टेक्निकल बिड नगर निगम पहले खोल चुका है. लेकिन गुरुवार को खुलने वाले फाइनेंसियल बिड को नहीं खोला जा सका है. अब ये निर्णय लिया गया है कि जब नये नगर आयुक्त आयेंगे तब फाइनेंसियल बिड खोले जाने की तारीख तय होगी.
आज डीएम से मिलेंगे डिप्टी मेयर : क्रय समिति की बैठक न होने के कारण ठेले के इंतजाम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. ऐसे में शहर में जग-जगह पड़े कूड़े के उठाव को लेकर नगर निगम के अधिकारी परेशान हैं. मेयर व डिप्टी मेयर इन मामलों को लेकर डीएम से मिलेंगी.