नवंबर तक राजस्व कर्मचारी व अमीन की बहाली : मंत्री
भागलपुर. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि अंचल में राजस्व कर्मचारी व अमीन के काफी पद खाली पड़े हैं. इस कारण भूमि विवाद के मामले भी बढ़ रहे हैं. पहले से इनके पद को भरने का काम चल रहा है. इस काम को और तेज करेंगे और नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया […]
भागलपुर. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि अंचल में राजस्व कर्मचारी व अमीन के काफी पद खाली पड़े हैं. इस कारण भूमि विवाद के मामले भी बढ़ रहे हैं. पहले से इनके पद को भरने का काम चल रहा है.
इस काम को और तेज करेंगे और नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ली जायेगी. इन पदों के भरने के बाद राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. वह शुक्रवार को परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्व के सिस्टम को सुधारने में कुछ समय लगेगा. गांव का नक्शा भी डेढ़ सौ रुपये में अंचल में मिल रहा है.
सत्ता जाने पर छटपटा रहे हैं लालू : राजस्व मंत्री ने लालू यादव के बाहर से आइएएस-आइपीएस के बुलाये जाने के बयान पर कहा कि लालू की कुर्सी चली गयी है. इस कारण छटपटा रहे हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
बिजली के लिए बनेगा कृषि फीडर : डॉ प्रेम
भागलपुर : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सिंचाई, बिजली, भंडारण व बाजार की व्यवस्था को ठीक करना प्राथमिकता है.
भागलपुर प्रमंडल में सिंचाई की सुविधा के लिए पुराने तालाब, नहर आदि अन्य स्रोतों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. बिजली के लिए कृषि फीडर अलग से तैयार किया जायेगा. इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से देश स्तर पर 50 हजार करोड़ की याेजना है. इसका हिस्सा प्रदेश को भी मिलेगा. वे परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
कृषि रोडमैप के अनुसार होगा काम : पहला कृषि रोडमैप 2007 में, दूसरा 2012 में और तीसरा 2017 में प्रारूप आया है. कृषि रोडमैप के अनुसार ही किसानों को समृद्ध करने का काम किया जायेगा. यह रोडमैप 2022 तक काम करेगा.
इसके तहत प्रदेश में रासायनिक खाद से हो रही क्षति को रोका जायेगा और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. गरीब किसानों की आमदनी को दुगुनी की जायेगी. इसके तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम पालन आदि को बढ़ावा दिया जायेगा.