22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि बंद कराया, थाने ले गयी पुलिस

टीएमबीयू. पार्ट वन की परीक्षा व पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दूसरे दिन शनिवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. पार्ट वन की परीक्षा व पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग को […]

टीएमबीयू. पार्ट वन की परीक्षा व पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दूसरे दिन शनिवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. पार्ट वन की परीक्षा व पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर बंद करा दिया. डीएसडब्ल्यू व प्रोक्टर से गरमागरम बहस हो गयी. बात नहीं बनी, तो छात्र प्रशासनिक भवन के गेट के अंदर धरना पर बैठ गये, जहां से विवि थाना पुलिस व महिला थाने की पुलिस ने मिल कर तीन छात्रों व चार-पांच छात्राओं को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गयी. इसके बाद विश्वविद्यालय का कामकाज चालू हो सका. हंगामे के समय कुलपति व प्रतिकुलपति प्रशासनिक भवन में नहीं थे.
इस दौरान करीब ढाई घंटे तक कामकाज बाधित रहा. विभिन्न कार्यालयों व परीक्षा विभाग को बंद कराने के बाद छात्र प्रोक्टर के कार्यालय में पहुंच गये. यहां पहले से ही थाने की पुलिस व निजी गार्ड मौजूद थे. छात्र प्रोक्टर से मिले. वहीं डीएसडब्ल्यू भी थे. बातचीत होते-होते तू तू-मैं मैं होने लगी. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि प्राचार्य से बात करो, वही निदान करेंगे. छात्रों ने कहा कि प्राचार्य बोलते हैं कि विवि बढ़ा देगा डेट, तो फॉर्म भर लेना. इस बीच एक छात्रा ने कहा कि अगर फॉर्म भरने नहीं दिया गया, तो यहीं पर जान दे देंगे.
खिसक गये कई विद्यार्थी : एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के दौरान कई विद्यार्थी खिसक गये. विवि थाना अध्यक्ष ने कहा कि जो छात्र हंगामे में शामिल नहीं हैं, वह बाहर निकल जाये. इतना सुनते ही धरना में सिर्फ सात-आठ छात्र ही बचे, जबकि इससे पहले नारेबाजी करनेवालों की संख्या करीब दो दर्जन थी. शुक्रवार को भी छात्रों ने हंगामा कर प्रतिकुलपति को बंधक बना लिया था. इस घटना को लेकर विवि प्रशासन ने छात्र नेता शिशिर रंजन, प्रशांत बनर्जी, गौरव आनंद चौबे, दीपक यादव व राजेश राजा के खिलाफ विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
फॉर्म भरने का लंबा समय दिया, अब कुछ नहीं कर सकते : परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 20 से 27 जुलाई तक थी. इस दौरान जो छात्र फॉर्म नहीं भर सके, उनके लिए विलंब शुल्क के साथ 28 से 31 जुलाई तक तिथि निर्धारित थी. पार्ट वन के छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 12 दिन का समय दिया गया. पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा का फॉर्म भरने की पहली बार 18 से 25 जुलाई तक तिथि घोषित की गयी. विलंब शुल्क के साथ 26 से 31 जुलाई तक फॉर्म भरने दिया गया. इसके बाद सूचना आयी कि कुछ छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गये हैं. एक से तीन अगस्त तक फॉर्म भरने का समय दिया गया. तो अब कुछ नहीं किया जा सकता.
फॉर्म भरने नहीं दिया, तो विवि को शिकायत क्यों नहीं की
बोले छात्र शिकायत करने पर विवि मुकदमा करा देता है
आधा घंटा के लिए भी डेट नहीं बढ़ायेंगे : प्रोक्टर
प्रोक्टर डॉ योगेंद्र ने कहा कि छात्र संगठनों की मांग होती है कि सत्र नियमित करें. समय पर परीक्षा लें और समय पर रिजल्ट दें. जब उनकी इस मांग पर काम करने लगे हैं और इसमें काफी सुधार हुआ है, तो दूसरी तरफ छात्र संगठन के कार्यकर्ता आकर हंगामा करते हैं कि फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दें. फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायेंगे, तो परीक्षा की तिथि भी बढ़ानी होगी. इसका असर रिजल्ट प्रकाशन पर भी पड़ेगा. इसका मतलब यही हुआ कि सही तरीके से काम करने नहीं देंगे. ऐसा कतई नहीं होगा. आधा घंटा के लिए भी फॉर्म भरने का समय नहीं दे सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें