कोसी में उफान, बाबा विशु राउत सेतु का गाइड बांध ध्वस्त

खरीक : नेपाल से कोसी नदी में अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से खरीक प्रखंड सहित नवगछिया अनुमंडल के कोसी तटवर्ती गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाबा विशु राउत पुल से पश्चिम बनाया गया गाइड बांध ध्वस्त होकर कोसी में समा गया है. कदवा और लोकमानपुर के लोगों का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 8:37 AM

खरीक : नेपाल से कोसी नदी में अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से खरीक प्रखंड सहित नवगछिया अनुमंडल के कोसी तटवर्ती गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाबा विशु राउत पुल से पश्चिम बनाया गया गाइड बांध ध्वस्त होकर कोसी में समा गया है. कदवा और लोकमानपुर के लोगों का कहना है कि गाइड बांध ध्वस्त होने से कोसी तटीय गांव कदवा ढोलबज्जा असुरक्षित हो गया है. बाढ़ आने की स्थिति में यहां भीषण तबाही मचेगी.

तटवर्ती गांवों पर बाढ़ का खतरा
कोसी के जलस्तर में पिछले चार दिनों से वृद्धि हो रही है. यदि पानी बढ़ने का सिलसिला जारी रहा, तो जल्द ही लोकमनपुर, सिहकुंड आजाद नगर सहित तटीय इलाकों में पानी फैल जायेगा. अभी लोकमानपुर, चौसा, फुलौत, मोरसंडा पटपर, बरियार, बरेटा बहियार समेत निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. लोकमानपुर के मो आबिद, सुबोध यादव, उमेश रजक, मृत्युंजय कुमार आदि ने प्रशासन से बाढ़ से निबटने के लिए मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की है. लोकमानपुर के लोगों ने खरीक के सीओ से बाढ़ के समय में यातायात के लिए नौका की व्यवस्था करने की मांग की है.
ध्वस्त हो सकता है राघोपुर का ब्रह्म बाबा स्थान : इधर राघोपुर ब्रह्म बाबा स्थान के समीप हो रहे कटाव से ब्रह्म बाबा स्थान के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. जलस्तर में अधिक वृद्धि होने पर ब्रह्म बाबा स्थान ध्वस्त हो सकता है और उस हालत में बाढ़ से खरीक प्रखंड सहित समीपवर्ती वीरपुर, नारायणपुर और नवगछिया प्रखंड में भीषण तबाही होगी. पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता से कटाव निरोधी व फ्लड फाइटिंग कार्य कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version