परेशानी. शहर की चरमरायी सफाई व्यवस्था सुधरी
Advertisement
आयुक्त ने दिखायी सख्ती रात में शुरू हुई सफाई
परेशानी. शहर की चरमरायी सफाई व्यवस्था सुधरी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने नगर प्रबंधक को चार दिनों का समय दिया. भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. वार्ड के गली-मोहल्ले की स्थिति और खराब हो गयी है. कूड़ा उठ नहीं रहा है. तीन दिनों से ध्वस्त हो गयी सफाई व्यवस्था के सुधार के […]
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने नगर प्रबंधक को चार दिनों का समय दिया.
भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. वार्ड के गली-मोहल्ले की स्थिति और खराब हो गयी है. कूड़ा उठ नहीं रहा है. तीन दिनों से ध्वस्त हो गयी सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव को बुला कर सफाई व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार ने नगर प्रबंधक को चार दिनों का समय दिया. चार दिन बाद इसी मामले को लेकर समीक्षा की जायेगी. उन्होंने शहर में बंद पड़े हाइ मास्ट लाइट को ठीक करवाने को कहा.
आयुक्त के सख्त होने के बाद शनिवार देर शाम से ही शहर की सफाई व्यवस्था बदल गयी. नगर प्रबंधक ने शाम को पूरे शहर का निरीक्षण किया. रात सात बजे से रात 12 बजे तक शहर में कूड़ा का उठाव करवाया. नगर प्रबंधक ने बताया कि अब रात पाली में सफाई शुरू करवायी गयी है. उन्होंने बताया कि जब तक नयी एजेंसी का चयन नहीं हो जाता, तब तक शहर में रात को भी सफाई करवायी जायेगी. वहीं नगर प्रबंधक ने प्रभारी नगर आयुक्त डीडीसी अमित कुमार को निगम के संसाधन और सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.
डीएम से मिले डिप्टी मेयर : वहीं शनिवार को ही निगम की सफाई व्यवस्था के लिए 15 ट्रैक्टर और स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए डीएम आदेश तितरमारे से डिप्टी मेयर मिले. डीएम ने डिप्टी मेयर को कहा कि डंपिंग यार्ड के लिए आप जमीन लीज पर लें. जिला प्रशासन एनओसी देने को तैयार है.
बैजानी टूटा पुल के पास कूड़ा गिराने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध : शनिवार को बैजानी के टूटा पुल के पास कूड़ा नहीं गिराया गया. जबकि शुक्रवार की शाम कूड़ा गिराने को लेकर डिप्टी मेयर से जमीन मालिक बात भी हुई थी. शनिवार को स्थानीय लोगों ने कूड़ा गिराने का विरोध किया. वैसे सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के जोनल प्रभारी, सफाई प्रभारी और स्वच्छता प्रभारी भी लगे हैं. वहीं पुरानी सराय में भी लोगों ने कूड़ा गिराने नहीं दिया गया. चोरी छिपे कूड़ा गिराया जा रहा है.
डीडीसी निगम आये, नगर प्रबंधक से की बात
शनिवार को प्रभारी नगर आयुक्त डीडीसी अमित कुमार निगम पहुंचे. उन्होंने मिनी हॉल में निगम के बारे में नगर प्रबंधक से जानकारी ली. सफाई उपकरण में क्या कमी है इसके बारे में जानकारी देने को कहा. जब वो आये तो निगम कार्यालय में मेयर थीं. उन्हें भी जानकारी नहीं लगी.
सफाई को लेकर बैठक
वहीं नगर प्रबंधक ने मेयर, डिप्टी मेयर और सफाई प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई प्रभारी, जोनल प्रभारी और स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि अभी क्या संसाधन है और क्या चीज की कमी है. बैठक में कई पार्षद ने भी वार्ड की सफाई व्यवस्था के बारे में कहा. नगर प्रबंधक ने सफाई का जायजा लेने के लिए शहर का भ्रमण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement