घोरघट ब्रिज: प्रशासनिक फटकार के बाद जागे अधिकारी, एप्रोच रोड की मरम्मत शुरू

भागलपुर: प्रशासनिक फटकार के बाद रविवार को एनएच विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता घोरघट पहुंचे और पुल और इसके पहुंच पथ का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्य एजेंसी को जरूरी निर्देश दिये. साथ ही पहुंच पथ को कटाव से बचाव कार्य शुरू कराया गया. दरअसल, घोरघट पुल के पास एप्रोच पथ कटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 10:38 AM

भागलपुर: प्रशासनिक फटकार के बाद रविवार को एनएच विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता घोरघट पहुंचे और पुल और इसके पहुंच पथ का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्य एजेंसी को जरूरी निर्देश दिये. साथ ही पहुंच पथ को कटाव से बचाव कार्य शुरू कराया गया. दरअसल, घोरघट पुल के पास एप्रोच पथ कटने पर प्रशासनिक फटकार लगायी गयी थी, जिसके तहत एप्रोच रोड के बचाव की दिशा में विभागीय पहल शुरू हो सकी है. चूंकि, 10 दिन पहले एप्रोच रोड कट गया था.

तेज बहाव के चलते दूसरी तरफ भी एप्रोच रोड कटने लगा. मालूम हो कि पुल निर्माण के दौरान कार्य एजेंसी जिस जगह पर मशीन लगाती थी, वहां के एप्रोच के पास की जगह लगभग 150 फीट में कट गयी थी. बारिश के चलते एप्रोच का दूसरा हिस्सा भी कटने लगा था. इसके चलते कार्य एजेंसी ने भी काम कराना बंद कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि एप्रोच रोड को काफी हद तक बचा लिया गया है. बालू भरा बोरा देकर कटाव होने से रोक दिया गया है. कार्य एजेंसी सीएंडसी घोरघट पुल का निर्माण करा रहा है.

हाल के कुछ दिन पहले एजेंसी से काम छिन लिया गया था मगर, इसको दुबारा काम दिया गया. इधर, उक्त दोनों अधिकारियों ने लौटने के क्रम में चंपा नाला पुल और एनएच 80 का भी लिया जायजा लिया. सुल्तानगंज व आसपास हाइवे पर गड्ढों को देख कनीय अभियंता को फटकार लगायी गयी. अधीक्षण अभियंता ने निर्माणाधीन चंपानाला पुल के कार्य को भी देखा. उन्होंने बताया कि नदी का पानी कम होने पर काम कराया जायेगा. अधिकारियों ने पुराने स्क्रू पाइल पुल का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुल की स्थिति ठीक है. उन्होंने पुल की सड़क पर कई जगहाें का नट-बॉल्ट ढीला होने के कारण इसको कसने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया.

तिलकामांझी से सबौर तक एनएच करायेगा सड़क की मरम्मत

तिलकामांझी से सबौर तक सड़क की मरम्मत होगी. एनएच विभाग मरम्मत करायेगा. कनीय अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि सप्ताह भर में प्राक्कलन तैयार करें. अधिकारी ने बताया कि हेडक्वार्टर से कहा जायेगा कि प्राक्कलन को मंजूरी दी जाये, ताकि सड़क की मरम्मत करायी जा सके. दरअसल, सड़क पूरी तरह से खराब हो गयी है. सड़क चलने लायक तक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version