मजबूत कंधों पर दें पार्टी की जिम्मेवारी

भागलपुर: जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी दीनानाथ तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 10:38 AM
भागलपुर: जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी दीनानाथ तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू है.

बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के कई पदाधिकारी और सदस्यों ने पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े किये. सुलतानगंज के एक वरीय कांग्रेसी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष कहा कि अगर पार्टी की आगे बढ़ाना है, तो पार्टी को एक मजबूत सदस्य को इसकी जिम्मेवारी देनी होगी. सबौर के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी की यह गति तब तक होती रहेगी,जब तक पार्टी बैसाखी पर चलना छोड़ दे. पार्टी का जिला और सभी प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव अगस्त में होना है.

बैठक में मंच का संचालन विपिन बिहारी यादव ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ शंभु दयान खेतान, प्रवेज जमाल, इस्माइल खां, एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, कोमल सृष्टि, विनय शर्मा, निहालउद्दीन अहमद, राम विनोद सिंह, विजय झा गांधी सहित पार्टी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष की दौड़ में पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ शंभु दयाल खेतान, विनय शर्मा, अभय आनंद, राम विनोद सिंह, विपीन बिहारी यादव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version