पति ने गला दबा कर पत्नी को मार डाला
भागलपुर/पूर्णिया: पति के शक्की स्वभाव के कारण ही पत्नी की हत्या गला दबा कर दी गयी. शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा बंगाली टोला में वंदना दास (30 वर्ष) की हत्या उसके पति ओमप्रकाश सिंह द्वारा कर दी गयी थी. घटना के बाद रविवार को बंगाली टोला में सन्नाटा है. मृतका की […]
भागलपुर/पूर्णिया: पति के शक्की स्वभाव के कारण ही पत्नी की हत्या गला दबा कर दी गयी. शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा बंगाली टोला में वंदना दास (30 वर्ष) की हत्या उसके पति ओमप्रकाश सिंह द्वारा कर दी गयी थी. घटना के बाद रविवार को बंगाली टोला में सन्नाटा है. मृतका की मां बबीता दास एवं भाई शिबू दास मृतक के पड़ोस में ही रहते हैं. आरोपित पति भागलपुर जिले के नारायणपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह की शादी वंदना दास से एक वर्ष पूर्व कोर्ट में हुई थी. मृतक के भाई शिबू दास ने बताया कि उसकी बहन की पूर्व में भी शादी ततमा टोली के मुकेश कुमार के साथ हुई थी.
शादी के 10 वर्ष बाद दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो गया. इस दौरान वंदना को एक पुत्र व एक पुत्री पैदा हुई. दोनों बच्चे वंदना के साथ ही रहते थे. गांव के विक्की नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में ओमप्रकाश सिंह आया और बंगाली टोला में वंदना दास पर उसकी नजर पड़ी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया और कोर्ट में शादी रचा ली.
शादी के कुछ दिन बाद से ही ओमप्रकाश वंदना दास को सदर अस्पताल जाना बंद करवा दिया, जहां वह नौकरी करती थी. ओमप्रकाश भी ससुराल में रह कर बेगार था और कहीं काम की तलाश भी नहीं करना चाहता था. पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करना दिनचर्या बन गया था. शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. ओमप्रकाश ने पत्नी को गला दबा कर मार डाला. घटना के बाद वह ससुराल वालों से बच कर भाग निकला. मृतका के भाई न बताया कि ओमप्रकाश सिंह पूर्व से विवाहित था और उसकी भी हत्या कर दी थी. मृतका की मां बबीता देवी ने बताया कि ओमप्रकाश गांजा जैसे नशा का आदी हो चुका था.