बांधी राखी, भाइयों के लिए मंगल कामना

कहलगांव : भाई-बहन के प्यार को समर्पित रक्षा बंधन के दिन कहलगांव में बहनों ने भाइयों के हाथों की कलाई में राखी बांधकर एक ओर भाई के लंबी आयु की कामना की, वहीं दूसरी ओर भाइयों से अपनी रक्षा और ताउम्र माता-पिता की सेवा का वचन ली. सोमवार को अल सुबह बहन बाबा भोले नाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:04 AM

कहलगांव : भाई-बहन के प्यार को समर्पित रक्षा बंधन के दिन कहलगांव में बहनों ने भाइयों के हाथों की कलाई में राखी बांधकर एक ओर भाई के लंबी आयु की कामना की, वहीं दूसरी ओर भाइयों से अपनी रक्षा और ताउम्र माता-पिता की सेवा का वचन ली. सोमवार को अल सुबह बहन बाबा भोले नाथ के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और मुहूर्त प्रारंभ होते ही भाइयों को राखी बांधी. भाइयों ने भी बहनों के लिए प्यारा सा गिफ्ट थमा दिया.

बिहपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाई बहन के अटूट स्नेह व प्यार का पावन पर्व रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा सोमवार को पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ संपन्न हुआ. सोमवार को बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध मंगल तिलक लगाया और उनकी आरती उतार उन्हें मिठाई खिलायी. भाई भी रक्षाबंधन पर बहनों को ढेर सारा प्यार व स्नेह के साथ उपहार देकर उसकी सदा रक्षा करने का संकल्प दोहराया.
शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोउल्लास संपन्न हुआ. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध दीर्घायु जीवन की कामना की. रक्षा बंधन को लेकर बहनों में काफी उत्साह व्याप्त था.
पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के प्रायः हर हिंदू परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत ढंग से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तथा टीका कर मिठाई खिला कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को यथा शक्ति उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन दिया.त्योहार के कारण दुकानों में मिठाइयों की कमी हो गयी थी. दुकानदार पिंटू यादव ,मुकेश यादव आदि ने बताया कि उनलोगों ने मांग के मद्देनजर अधिक मिठाई बनाये थे, लेकिन मांग को देखते हुए वह कम पड़ गयी.
नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों में सोमवार को सावन पूर्णिमा पर हर्षोल्लास बहनों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर भाई की कलाई पर राखी बांधी व भाई की लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने बहनों को सुरक्षा व हमेशा अपनापन व स्नेह देने का वचन दिया.

Next Article

Exit mobile version