सहौड़ा के पंसस पति पर किया जानलेवा हमला

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कौशकीपुर सहौरा के कौशकीपुर सहौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति विनोद सिंह पर रात्रि के लगभग 9:00 बजे नासी टोला मदरौनी के समीप मोती यादव व उनके गूर्गों ने गोलियों की बौछार कर जानलेवा हमला कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मदरौनी गांव गूंज उठा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:06 AM

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कौशकीपुर सहौरा के कौशकीपुर सहौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति विनोद सिंह पर रात्रि के लगभग 9:00 बजे नासी टोला मदरौनी के समीप मोती यादव व उनके गूर्गों ने गोलियों की बौछार कर जानलेवा हमला कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मदरौनी गांव गूंज उठा. इस हमले में विनोद सिंह बाल-बाल बच गये. घटना के बाद हमले में बाल-बाल बचे पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह ने इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष को दी.

सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंची और मामले की तहकीकात की. बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह नासी टोला मदरौनी के समीप कुरसी पर बैठे थे. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर आठ अपराधी हथियार से लैस होकर आ धमके और देखते ही उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. सामने से गोलियों की बौछार होते देख विनोद सिंह कुरसी से गिर गया और वहां से किसी तरह जान बचा कर भागा.

भागने के दौरान मोती यादव व उसके गूर्गों ने उनके ऊपर गोलियां चलाते रहे. अंत में किसी तरह पंचायत समिति सदस्य ने समीप के नदी में कूद कर अपनी जान बचायी. इसके बाद गोलियों की आवाज सुन कर लोगों ने हल्ला किया. शोर सुन कर सभी अपराधी सहौरा गांव की ओर भाग निकले. इसके बाद लोगों ने बेहोशी की हालत में विनोद सिंह को नदी किनारे पानी से निकाल कर बाहर लाया और इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष को दी. इस बारे में रंगरा थाना अध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version