22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मिल कर खजूर पेड़ से बनाया पुल

पीरपैंती : हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता है. इस कहावत को राजगांव अराजी पंचायत के ग्रामीणों ने साबित कर दिखाया है.पंचायत के बीचोबीच गुजरनेवाली बरसाती नदी रामबनी नदी वर्षा के दिनों में पानी से भर जाती है. यह मार्ग गोखला मिशन स्कूल जानेवाले करीब 600 छात्रों सहित जगरनाथपुर, ऊपर भलुआ, […]

पीरपैंती : हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता है. इस कहावत को राजगांव अराजी पंचायत के ग्रामीणों ने साबित कर दिखाया है.पंचायत के बीचोबीच गुजरनेवाली बरसाती नदी रामबनी नदी वर्षा के दिनों में पानी से भर जाती है. यह मार्ग गोखला मिशन स्कूल जानेवाले करीब 600 छात्रों सहित जगरनाथपुर, ऊपर भलुआ, सवईयां, सिमानपुर, रामबनी झकरा,ककरघट,तलगड़िया,पहाड़पुर आदि दर्जनों गांव के लोगो के आने जाने का एकमात्र सुगम मार्ग है.

बरसात के दिनों को छोड़कर अन्य दिनों में लोगो को इस मार्ग से जाने में कोई खास परेशानी नहीं है, लेकिन वर्षा से नदी में पानी हो जाता है, तो इस रास्ते से जाना जान को जोखिम में डालना है. दो दिन पूर्व इस मार्ग से गुजरने के क्रम इशीपुर थाना क्षेत्र के रामबनी के अन्नतलाल गोस्वामी के पुत्र रोशन कुमार(11) की डूबने से मौत हो गयी. हर वर्ष डूब कर मरने की एक दो घटना हो ही जाती है.

पंचायत में पहली बार निर्वाचित युवा आदिवासी मुखिया रमेश टुडु ने युवको के साथ बैठक कर खुद के प्रयास से कामचलाऊ आवागमन के लिए व्यवस्था करने का निर्णय लिया. लोगों से इस काम के लिए कई खजूर के पेड़ मांग कर अस्थायी मार्ग तैयार कर रहे हैं, ताकि पानी में डूबने से किसी की मौत नहीं हो. इस काम में दिनेश गोस्वामी, राधेश्याम गोस्वामी, सुनील पांडेय, भैया हेम्ब्रम, दिलीप हेम्ब्रम, पैखु मरांडी, मिथुन गोस्वामी आदि युवक भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें