तुलसी वन महोत्सव का डीआइजी अाज करेंगे उद्घाटन

भतोड़िया से लेकर प्रभात खबर के गोलाहू गांव तक लगेंगे सैकड़ों पेड़ गोलाहू (नाथनगर) : तुलसी वन महोत्सव- 2017 की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसका उद्घाटन मंगलवार शाम चार बजे भागलपुर जोन के डीआइजी विकास वैभव मध्य विद्यालय गंगा प्रसाद भतौड़िया में करेंगे. इस मौके पर पर्यावरणविद अरविंद मिश्र समेत कई अन्य गणमान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:09 AM

भतोड़िया से लेकर प्रभात खबर के गोलाहू गांव तक लगेंगे सैकड़ों पेड़

गोलाहू (नाथनगर) : तुलसी वन महोत्सव- 2017 की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसका उद्घाटन मंगलवार शाम चार बजे भागलपुर जोन के डीआइजी विकास वैभव मध्य विद्यालय गंगा प्रसाद भतौड़िया में करेंगे. इस मौके पर पर्यावरणविद अरविंद मिश्र समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी देते हुए तुलसी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि वन महोत्सव के जरिये भतोड़िया से लेकर गोलाहू तक बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा.
याद रहे कि प्रभात खबर ने गोलाहू गांव को गोद लिया है और तुलसी संस्था वहां भी पहले से ही पौधरोपण अभियान चला रही है. तुलसी वन महोत्सव के दौरान भी भतोड़िया के साथ गोलाहू में पौधरोपण किया जायेगा साथ ही ग्रामीणों के बीच आम के फलदार पौधों का वितरण भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version