पेड़ों पर रक्षासूत्र बांध सुरक्षा का संकल्प लिया

वन एवं पर्यावरण विभाग की अनूठी पहल भागलपुर : नये पौधे लगाने से भी जरूरी है लगे पेड़ों एवं पर्यावरण की सुरक्षा. इसी भावना के तहत रक्षाबंधन के पर्व पर भागलपुर के वन एवं पर्यावरण विभाग ने अनूठी पहल की. इस अवसर पर सैंडिस कंपाउंड स्थित जय प्रकाश उद्यान में मौजूद शहर के खास लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:10 AM

वन एवं पर्यावरण विभाग की अनूठी पहल

भागलपुर : नये पौधे लगाने से भी जरूरी है लगे पेड़ों एवं पर्यावरण की सुरक्षा. इसी भावना के तहत रक्षाबंधन के पर्व पर भागलपुर के वन एवं पर्यावरण विभाग ने अनूठी पहल की. इस अवसर पर सैंडिस कंपाउंड स्थित जय प्रकाश उद्यान में मौजूद शहर के खास लेकर आम लोगों ने यहां लगे पेड़ों को न केवल रक्षासूत्र बांधा बल्कि पेड़ों एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.
कार्यक्रम के शुरुआत में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता, वन संरक्षक केके अकेला व डीएफओ एस सुधाकर ने जेपी उद्यान में लगे पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा और सुरक्षा के संकल्प को दाेहराया. इसके बाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में रहने वाले पुरुष, महिला, किशोरी व छात्रों ने भी यहां स्थित पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा.
इस अवसर पर अपने संबाेधन में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए जीवन हैं. इसके बिना प्रकृति व जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है. अब जरूरत आ गया है कि पर्यावरण की खातिर हम न केवल पौधे लगायें बल्कि पेड़ों की सुरक्षा भी करें. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता ने कहा कि लोग अपने घर-खेत आदि पर अधिकाधिक पाैधे लगायें. एक पेड़ 10 बेटों के समान होता है. डीएफओ एस सुधाकर ने मौजूद छात्रों एवं जनसमुदाय को वृक्षाें की सुरक्षा एवं इसके महत्व के बारे में बताया. इस अवसर पर रेंजर भागलपुर बीके सिंह, वरीय लिपिक एसके सिंह, कर्मचारी अशोक कुमार गुप्ता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version