विनोद सिंह पर गोलीबारी मामले में मोती यादव व अन्य पर प्रथमिकी
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कौशकीपुर सहौड़ा निवासी कौशकीपुर सहौरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सुलेखा देवी के पति विनोद सिंह पर सोमवार की रात हुई गोलीबारी मामले में रंगरा ओपी में प्रथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी एके आजाद ने बताया कि विनोद सिंह के बयान पर साधुआ के पंचायत समिति सदस्य […]
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के कौशकीपुर सहौड़ा निवासी कौशकीपुर सहौरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सुलेखा देवी के पति विनोद सिंह पर सोमवार की रात हुई गोलीबारी मामले में रंगरा ओपी में प्रथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी एके आजाद ने बताया कि विनोद सिंह के बयान पर साधुआ के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव, सुमित यादव, अरविन्द यादव, डिंपल यादव और अंशु मियां पर मामला दर्ज किया गया है. सोमवार की रात करीब नौ
बजे नासी टोला मदरौनी के समीप मोती यादव और उसके सहयोगियों ने विनोद सिंह पर गोलियां चलायी थीं. विनोद सिंह ने पानी में कूद कर अपनी जान बचायी. विनोद सिंह के अनुसार वे नासी टोला मदरौनी के समीप कुर्सी पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर आठ अपराधी हथियार से लैश होकर आ धमके. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.