सबा के परिजनों की मदद करेगा डीएवी
Advertisement
सीसीटीवी फुटेज में देखा, कैसे फूटी आंख
सबा के परिजनों की मदद करेगा डीएवी सस्पेंड हुए शिवम के परिजन नहीं पहुंचे भागलपुर : डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच हुए आपसी तकरार के मामले की सीसीटीवी फुटेज को बुधवार को खंगाला गया. स्कूल में दोनों पक्षों को बुलाया गया था मगर सिर्फ पीड़ित छात्र सबा के ही परिजन स्कूल पहुंचे. सस्पेंड हुए […]
सस्पेंड हुए शिवम के परिजन नहीं पहुंचे
भागलपुर : डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच हुए आपसी तकरार के मामले की सीसीटीवी फुटेज को बुधवार को खंगाला गया. स्कूल में दोनों पक्षों को बुलाया गया था मगर सिर्फ पीड़ित छात्र सबा के ही परिजन स्कूल पहुंचे. सस्पेंड हुए छात्र शिवम के परिजन स्कूल नहीं आये. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक शिवम ने जानबूझकर सबा की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाया. पहले तो कक्षा में एक बच्चे ने कागज का गोला बना कर फेंका. शिक्षक ने उन्हें बुलाया. इसी बीच सबा ने शिवम को उकसाया. शिवम उसके पास पहुंच गया. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया. इसी क्रम में शिवम का हाथ गलती से सबा के आंख पर लग गयी.
सबा के जिस आंख में चोट लगी है वह पहले भी ऑपरेट हो चुका है. सबा का फिलहाल कोलकाता में इलाज चल रहा है. उसका आॅपरेशन हुआ है. 11 को रिपोर्ट आयेगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि उसकी आंखें ठीक हुई या नहीं. सीसीटीवी फुटेज देखने सबा के परिवार से उनकी नानी, चाचा, बहन समेत आधे दर्जन लोग आये थे. सबा के परिजन ने मदद की गुहार लगायी है. स्कूल मैनेजमेंट ने इसके लिए हामी भी भर दी है.
मदद के लिए मैनेजमेंट को लिखेंगे पत्र : प्रिंसिपल
डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि सबा व शिवम के परिजन को बुलाया गया था. सबा के परिजन पहुंचे. उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया. जानबूझकर शिवम ने सबा की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाया ऐसा सीसीटीवी फुटेज देख कर कहा जा सकता है. सबा का कोलकाता में इलाज हो रहा है. उनकी आर्थिक मदद की जायेगी इसके लिए मैनेजमेंट कमेटी को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement