इधर कमांडो का साथी प्रवीण यादव पकड़ाया

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात कमांडो यादव गिरोह के सदस्य शातिर अपराधी प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. उसके पास से एक कट्टा, 18 गोलियां और एक बिनडोलिया भी बरामद हुए हैं. प्रवीण को कमांडो यादव गिरोह का सिपहसालार कहा जाता है. इस्माइलपुर के फुलकिया का निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 5:52 AM

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात कमांडो यादव गिरोह के सदस्य शातिर अपराधी प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. उसके पास से एक कट्टा, 18 गोलियां और एक बिनडोलिया भी बरामद हुए हैं. प्रवीण को कमांडो यादव गिरोह का सिपहसालार कहा जाता है. इस्माइलपुर के फुलकिया का निवासी प्रवीण यादव वर्तमान में घोघा के बिरला गांव में रह रहा था.

इधर कमांडो का…
उसकी गिरफ्तारी फुलकिया गांव से हुई. पुलिस को उसके यहां होने की गुप्त सूचना मिली थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष एसआइ संतोष कुमार ने दलबल के साथ फुलकिया गांव स्थित उसके ठिकाने को घेर लिया. पुलिस के आने की भनक लगने पर प्रवीण भागने की फिराक में था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा. गिरफ्तार किये गए प्रवीण यादव से नवगछिया पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने पूछताछ की है. उसने कमांडो यादव गिरोह के कई राज उगले हैं. इस्माइलपुर पुलिस ने प्रवीण की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की है.

Next Article

Exit mobile version