सबौर में सृजन के कार्यालय में पुलिस की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त, खाता सील

भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास समिति के कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी द्वारा गठित एसआइटी ने दोपहर दो बजे छापेमारी की. एसआइटी का नेतृत्व सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर कर रहे थे. यह छापेमारी मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की 12 करोड़ 20 लाख 15 हजार 75 रुपये राशि को डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 5:53 AM

भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास समिति के कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी द्वारा गठित एसआइटी ने दोपहर दो बजे छापेमारी की. एसआइटी का नेतृत्व सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर कर रहे थे. यह छापेमारी मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की 12 करोड़ 20 लाख 15 हजार 75 रुपये राशि को डीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर सृजन महिला

विकास सहयोग समिति लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर करने को लेकर की गयी. लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी में सृजन कार्यालय में उपस्थित सृजन के एरिया मैनेजर से सिटी डीएसपी ने मामले की जानकारी ली. एरिया मैनेजर ने सृजन की सचिव और मैनेजर के बारे में भी जानकारी दी. बड़े पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मौके से तीन सीपीयू और 15 रजिस्टर जब्त किये.

सबौर स्थित सृजन…
पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कार्यालय में ही चल रहे को-ऑपरेटिव बैंक से संबंधित सृजन बैंक के सभी खातों की भी जानकारी ली. एसआइटी ने सृजन के एकाउंटेंट और एकाउंट ऑडिटर के बारे में भी पूछताछ की.
छह बैंक खाते की मिली जानकारी : सृजन के एरिया मैनेजर ने पूछताछ में सिटी डीएसपी को एसबीआइ सबौर और खंजरपुर, ग्रामीण बैंक सबौर, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में सृजन का खाता होने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version