दहेज के लिए महिला की हत्या, प्राथमिकी
सन्हौला: अमडंडा थाना क्षेत्र के घुठियानी गांव में दहेज के लिए मंगल मंडल की पत्नी छोटी देवी (40 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतिका के भाई पंकज राय ने अंमडंडा थाना में मृतका की सास फुलिया देवी, ननद जिछो देवी, कविता देवी व बबलू मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज […]
सन्हौला: अमडंडा थाना क्षेत्र के घुठियानी गांव में दहेज के लिए मंगल मंडल की पत्नी छोटी देवी (40 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतिका के भाई पंकज राय ने अंमडंडा थाना में मृतका की सास फुलिया देवी, ननद जिछो देवी, कविता देवी व बबलू मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के भाई ने कहा है कि रक्षा बंधन के दिन सोमवार को छोटी मेरे घर रखी बांधने आयी थी.
सोमवार की रात ही मैंने उसे बाइक से घुठियानी पहुंचा दिया था. मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुझे फोन से सूचना दी कि आपकी बहन की मौत हो गयी है.
मैं उसकी ससुराल पहुंचा, तो उसे मृत देखा. उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. उसके ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज मांग रहे थे. नहीं देने पर उनलोगों ने मेरी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. पुलिस ने आरोपित सास को गिरफ्तार कर लिया है.