profilePicture

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए छात्रों का हंगामा

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में बुधवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. वे प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह पर 98 लाख की राशि के गबन का आरोप लगा रहे थे. सभी का कहना था कि वित्तीय वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 6:10 AM

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में बुधवार को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. वे प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह पर 98 लाख की राशि के गबन का आरोप लगा रहे थे. सभी का कहना था कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2016-17 में नौवीं व 10वीं के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल या नैपकिन की राशि का वितरण नहीं किया गया है.

कुछ छात्र मंगलवार को यूको बैंक ढोलबज्जा गये तो वहां बैंक मैनेजर ने कहा कि हेडमास्टर की गलती के कारण रशिन नहीं मिल पायी है. स्कूल में बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं है. हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नामांकन के नाम पर 200 से 300 तक वसूले गये हैं. रशीद मांगने पर प्रभारी पिटाई करने लगते हैं. जब हम लोगों ने कुछ दिन पहले हंगामे की चेतावनी दी, तो 20 जुलाई को प्रभारी ने बैंक अकाउंट में करीब पांच लाख रुपये भेज दिये,

जबकि इस तिथि को विभाग से कोई भी राशि का आवंटन नहीं हुआ है. बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय परिसर पहुंच गये और सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाकर विद्यालय में अनियमितता की शिकायत की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में छात्रवृत्ति पोशाक व साइकिल की राशि बांटी गयी है. 2016-17 की राशि बांकी है. 31 अगस्त तक सभी के खाते पर पैसे दे दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version