दो टुकड़ों में बंट गया गाइड बांध, लोगों में दहशत

खरीक : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. पिछले दो सप्ताह से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत है. कटाव और संभावित बाढ़ की आशंका से लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं. बाबा विशु राउत सेतु का गाइड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 6:11 AM

खरीक : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. पिछले दो सप्ताह से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत है. कटाव और संभावित बाढ़ की आशंका से लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं.

बाबा विशु राउत सेतु का गाइड बांध दो टुकड़ों में बंट गया है. गाइड बांध ध्वस्त हो जाने से कोसी तटीय पंचायत कदवा ढोलबज्जा व पुनाम प्रताप नगर की तकरीबन 40 हजार आबादी बाढ़ की चपेट में आ सकती है. बाबा विशु राउत सेतु के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पुल के नीचे पहले पाया के समीप भीषण कटाव हो रहा है.
पुल का संपर्क पथ कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि अविलंब युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया, तो तेतरी जीरोमाइल से चौसा मधेपुरा की ओर जाने वाली सड़क का पाया नंबर 01 के समीप कभी भी संपर्क टूट सकता है. इस हालात में आवागमन बाधित हो जायेगा.
कहते हैं एसडीओ
नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि पुल निर्माण निगम की ओर से बचाव कार्य चलाया जा रहा है. उम्मीद है स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जायेगा.
कोसी के भीषण कटाव से बाबा विशु राउत पुल के अस्तित्व पर खतरा
कोसी की तीन पंचायतों पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा
कदवा ढोलबज्जा व पुनामा प्रतापनगर की 40 हजार आबादी आ सकती है बाढ़ की चपेट में
संपर्क पथ पर खतरा, ठप हो सकता है आवागमन

Next Article

Exit mobile version