बीडीओ-सीओ ने लिया कटाव का जायजा

पीरपैंती : प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा, टपुवा व एकचारी का बुधवार को बीडीओ सुशील कुमार व सीओ निरंजन कुमार ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीरपैंती व कहलगांव अंचल के संधिस्थल पर हो रहे कटाव को देखकर आकलन किया कि यदि यहां प्राकृतिक रूप से बना टीला कट गया, तो पीरपैंती अंचल में कटाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 6:11 AM

पीरपैंती : प्रखंड के कटाव प्रभावित रानीदियारा, टपुवा व एकचारी का बुधवार को बीडीओ सुशील कुमार व सीओ निरंजन कुमार ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीरपैंती व कहलगांव अंचल के संधिस्थल पर हो रहे कटाव को देखकर आकलन किया कि यदि यहां प्राकृतिक रूप से बना टीला कट गया, तो पीरपैंती अंचल में कटाव से भारी तबाही होगी.

दोनों अधिकारियों ने कहा कि अभी पीरपैंती अंचल में कटाव नही हो रहा है, लेकिन अगर कटाव को रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो यहां भी भारी तबाही हो सकती है. नदी के मुहाने पर बसे परिवारों से उन्होंने सजग रहने तथा आपातकाल में प्रशासन द्वारा चिह्नित मवि रानीदियारा में परिवार व सामान के साथ शिफ्ट करने को कहा. उन्होंने राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव सहित मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंसस व सरपंच व पंचों से भी स्थिति पर नजर रखने तथा पीड़ितों की सहायता करने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version