बाबा विशु राउत सेतु के पाया के पास कटाव

नवगछिया : बाबा विशु राउत सेतु का गाइड बांध ध्वस्त होने के बाद सेतु के पाया नंबर एक के पास कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है. हालांकि पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों का दवा है कि कटाव को नियंत्रित कर लिया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कटाव प्रभावित स्थल पर दिन-रात बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:23 AM

नवगछिया : बाबा विशु राउत सेतु का गाइड बांध ध्वस्त होने के बाद सेतु के पाया नंबर एक के पास कोसी नदी का कटाव शुरू हो गया है. हालांकि पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों का दवा है कि कटाव को नियंत्रित कर लिया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कटाव प्रभावित स्थल पर दिन-रात बचाव कार्य कराया जा रहा है और चौकसी बरती जा रही है. इसके लिए प्रभावित स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. सेतु के पाया नंबर एक के पास करीब 400 मीटर के दायरे में 15 दिनों से कोसी नदी भीषण कटाव कर रही है.

एसडीओ ने लिया कटाव का जायजा, दिये निर्देश : अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा की सूचना मद्देनजर नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने गाइड बांध पर जारी कटाव व चल रहे बचाव कार्य का जायजा लिया है. उन्होंने बचाव कार्य की जानकारी स्थल पर मौजूद कार्य कर रही एजेंसी के डीपीएम अभय कुमार से ली. उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये.
आज से कैंप करेंगे खरीक व नवगछिया के सीओ : एसडीओ ने कहा कि अभी कटाव रुक गया है. लेकिन, जिस तरह कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में आशंका है कि आने वाले दो-तीन दिनों मंे कटाव हो सकता है. एहतियात के तौर पर पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों और कार्य कर रही एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है. शुक्रवार से स्थल पर खरीक के सीओ निलेश कुमार चौरसिया और नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव कैंप करेंगे.
नगरपाड़ा तटबंध पर भी चौकसी रखने का निर्देश : कोसी के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना को देखते हुए एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को नगरपाड़ा तटबंध को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया है. कुछ दिनों तटबंध पर दो बार पेट्रोलिंग किया जा रहा है. अब एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को चार बार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version