धरने पर बैठे परिजन
विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड. डीआइजी से मिले, जताया िवरोध केस की जांच के लिए मुख्यालय लिखा गया तिलकामांझी के पूर्व थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के परिजन हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे थे भागलपुर : तिलकामांझी के पूर्व थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को […]
विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड. डीआइजी से मिले, जताया िवरोध
केस की जांच के लिए मुख्यालय लिखा गया
तिलकामांझी के पूर्व थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के परिजन हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे थे
भागलपुर : तिलकामांझी के पूर्व थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर विजय के परिजन गुरुवार को डीआइजी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गये. विजय शर्मा की मौत को हत्याकांड में तब्दील करा उसकी जांच कराने का निर्देश डीआइजी ने ही दिया था. उनके निर्देश के बाद ही जांच में तेजी आयी और जांच योग्य चीजें एफएसएल भेजी गयी. विजय के परिजनों का कहना है कि जांच में तेजी नहीं है इसलिए वे इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हैं.
डीआइजी ने उसके परिजनों से बात कर समझाया कि सीबीआइ से जांच कराने का आदेश सरकार दे सकती है यह उनके स्तर की बात नहीं है. मुख्यमंत्री जनता दरबार से जांच का आदेश आने के बाद एसएसपी ने डीआइजी को पत्र लिखकर इसकी जांच सीआइडी से कराने की बात कही थी. डीआइजी ने एसएसपी के अनुरोध को ही आधार बनाकर जनता दरबार पुलिस मुख्यालय के प्रभारी को पत्र लिखा जिसमें इस हत्याकांड की जांच सीआइडी/सीबीआइ से जांच कराने का निर्णय मुख्यालय स्तर से लेने का अनुरोध किया है. उस पत्र की कॉपी विजय के परिजनों को भी दी गयी जिसके बाद वे वहां से हटे.