सृजन घोटाले में भाजपा नेताओं की भूमिका अहम : डॉ अभय आनंद

भागलपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि भागलपुर के सृजन घोटाले में भाजपा नेताओं की अहम भूमिका है. ऐसे में इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक टास्क फोर्स गठित कर करायी जाये. डॉ आनंद ने कहा कि एक मौजूदा मंत्री, भागलपुर के एक पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:25 AM

भागलपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि भागलपुर के सृजन घोटाले में भाजपा नेताओं की अहम भूमिका है. ऐसे में इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक टास्क फोर्स गठित कर करायी जाये. डॉ आनंद ने कहा कि एक मौजूदा मंत्री, भागलपुर के एक पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भागलपुर के रहने वाले एक भाजपा सांसद समेत दर्जनों नेताओं का काला धन इस संस्था में लगा है. इसका निवेश शहर के कई प्रतिष्ठान व मॉलों में किया गया है.

डॉ आनंद ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस जनांदोलन करेगी.

डीएम ने बीडीओ से मांगा सरकारी खाते से जमा-निकासी का ब्योरा : सुलतानगंज . सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम ने सुलतानगंज के बीडीओ को पत्र भेजकर सरकारी खाते से जमा-निकासी का ब्योरा मांगा है. बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि सभी सरकारी खाते को अपडेट कराया गया. यहां किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.
कई पूर्व डीएम से हो सकती है पूछताछ : सरकारी राशि के धोखाधड़ी के मामले में भागलपुर के कई पूर्व डीएम से पूछताछ हो सकती है. यह देखा जा रहा है कि पूर्व के किस डीएम के कार्यकाल में इस तरह की धोखाधड़ी हुई है. उनसे पूछताछ संभव है. अभी तक की जांच में शहर के पांच से ज्यादा बड़े व्यवसायियों के नाम सामने आये हैं. उनकी तलाश की जा रही है. ये वैसे नाम हैं जो सृजन से पैसे लेकर बड़े शोरूम और शॉपिंग मॉल चला रहे हैं.
सृजन कार्यालय पहुंचती रहीं महिलाएं : सृजन महिला विकास सहयोग समिति कार्यालय में गुरुवार को पैसा जमा करानेवाली महिला पहुंचने लगी. मिर्जापुर की मीना देवी ने बताया कि उसने 12 हजार रुपये सृजन महिला विकास सहयोग समिति के को-ऑपरेटिव बैंक में जमा किया है. पिछले एक वर्ष से दौड़ रही हूं, पैसा नहीं दे रहे हैं. समिति के फर्जीवाड़े की सूचना पाकर वह दोबारा समिति कार्यालय आयी, मगर यहां कोई कुछ नहीं बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version