20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने हेडमास्टर को पीटा

हेडमास्टर को थाना ले जा रही पुलिस जीप पर आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, पुलिस के जवानों को लगी चोट सबौर व गोराडीह सीओ भी पहुंचे थे घटनास्थल भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक […]

हेडमास्टर को थाना ले जा रही पुलिस जीप पर आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, पुलिस के जवानों को लगी चोट

सबौर व गोराडीह सीओ भी पहुंचे थे घटनास्थल
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक कक्षा में छात्राओं से अश्लील बातें करते हैं. उसी विद्यालय की सातवीं और आठवीं की छात्राओं ने हेडमास्टर अमरेंद्र कुमार घोष पर बॉयोलॉजी के प्रश्न पूछते समय अश्लील बातें करने का आरोप लगाया.
छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनाें ने ग्रामीण के साथ आकर हेडमास्टर के साथ मारपीट की. गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने हेडमास्टर को एक कमरे में बंद कर दिया ताकि उन्हें पिटाई से बचाया जा सके. घटना की खबर लगते ही लोदीपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने हेडमास्टर को स्कूल से निकाल कर थाना ले जाने की पूरी कोशिश की.
लेकिन भीड़ हेडमास्टर को नहीं ले जाने दे रही थी. सबौर और गोराडीह के सीओ ने मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. मामला बढ़ता सीओ ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुला कर भीड़ को हटवाया. फिर जैसे ही हेडमास्टर को लोदीपुर थाना की गाड़ी में बैठाया, ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया. भीड़ हटने के बाद गाड़ी को लोदीपुर थाना में ले जाया गया.
प्रारंभिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा हेडमास्टर अमरेंद्र कुमार घोष को कन्या विद्यालय सबौर में तबादला कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी होने पर हेडमास्टर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें