जीएसटी से बढ़ेगी देश की जीडीपी
नवगछिया : बाल भारती विद्यालय (हिंदी) में रविवार को भाजपा वाणिज्य मंच की ओेर से जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी पवन सर्राफ ने की. मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प होगा. आने वाले दिनों में जीडीपी में 2.5 से […]
नवगछिया : बाल भारती विद्यालय (हिंदी) में रविवार को भाजपा वाणिज्य मंच की ओेर से जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी पवन सर्राफ ने की. मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प होगा. आने वाले दिनों में जीडीपी में 2.5 से तीन फीसदी का उछाल आयेगा.
अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. ताइक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने नीरज कुमार को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, प्रवीण कुमार भगत, मनीष कुमार भगत, शिव कुमार भगत, अजय कुमार सिंह कुशवाहा, शिव कुमार पंसारी, किसान मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, दीपक भगत, दयाराम चौधरी आदि मौजूद थे.