समपार व पश्चिमी केबिन के पास धीमी हुई ट्रेनें
भागलपुर: शनिवार को पश्चिमी केबिन के पास एक किशोर के दोनों पैर कटने के बाद रविवार को सुबह से ही भागलपुर-किऊल रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड समपार और पश्चिमी केबिन के पास बहुत कम थी. सभी इंजन के चालक और गार्ड इस रास्ते में सावधानीपूर्वक परिचालन कर रहे थे. स्टेशन अधीक्षक […]
भागलपुर: शनिवार को पश्चिमी केबिन के पास एक किशोर के दोनों पैर कटने के बाद रविवार को सुबह से ही भागलपुर-किऊल रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड समपार और पश्चिमी केबिन के पास बहुत कम थी. सभी इंजन के चालक और गार्ड इस रास्ते में सावधानीपूर्वक परिचालन कर रहे थे. स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, पीडब्लूआइ आरके सिंह रेल परिचालन पर नजर रखे हुए थे. शनिवार को जिस तरह घटना हुई उसके बाद रेलवे के पदाधिकारी काफी सतर्क हो गये हैं.
अप ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे लेट. भारी बारिश से किशनगंज इलाके में आयी बाढ़ और रेलवे ट्रैक और रेलवे पुल के पास पानी आ जाने से इस ओर से आनेवाली ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. डिब्रूगढ़ से रविवार को आने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल जिसका समय भागलपुर स्टेशन पर 7:45 बजे है, यह ट्रेन सात घंटे लेट रात एक बजे पहुंची.
रात्रि गश्ती शुरू
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सबौर से लैलख के बीच रात्रि गश्ती शुरू हो गयी है. ट्रैकमैन और गैंगमैन के द्वारा सुबह से शाम और फिर शाम से रात और सुबह तक गश्ती शुरू कर दी गयी है. यह गश्ती जलस्तर काे बढ़ते देख लिया गया है. पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह ने बताया कि गश्ती शुरू करा दी गयी है.