पार्ट वन की परीक्षा 22 से 70 हजार छात्र होंगे शामिल

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सत्र को नियमित करने का प्रयास जारी है. इसके तहत पार्ट वन 2017 की परीक्षा 22 अगस्त से शुरू हो रही है. करीब 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक की ओर से केंद्रों की सूची आज जारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 8:21 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सत्र को नियमित करने का प्रयास जारी है. इसके तहत पार्ट वन 2017 की परीक्षा 22 अगस्त से शुरू हो रही है. करीब 70 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक की ओर से केंद्रों की सूची आज जारी की गयी. भागलपुर में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसजेम कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज व एमएम कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बांका में पीबीएस कॉलेज, आरएस कॉलेज तारापुर, मुरारका कॉलेज सुलतानगंज, जीबी कॉलेज नवगछिया, एमएएम कॉलेज नवगछिया, एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज, कोशी कॉलेज व महिला कॉलेज खगड़िया, एससीएस बांका,

बीएलएस कॉलेज नवगछिया, ताड़र कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, बीआरएम कॉलेज मुंगेर, जमालपुर कॉलेज जमालपुर, आईएन कॉलेज घोसठ, जेआरएस कॉलेज जमालपुर, एसबीएन कॉलेज, महिला कॉलेज बरहैया, केएसएस कॉलेज लखीसराय, आरलाल कॉलेज लखीसराय, आरडी कॉलेज शेखपुरा, एसजीएसएम कॉलेज शेखपुरा, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, एसएइ कॉलेज जमुई, एसके कॉलेड लोहांडा एवं केकेएम कॉलेज जमुई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

दो लाख कॉपी की जरूरत

परीक्षा शुरू होने से पहले एक बार फिर कॉपियों का संकट आ खड़ा हुआ है. टीएमबीयू के पास डेढ़ लाख कॉपी पहले से बची हुई है. आठ दिनों के बाद परीक्षा शुरू होने वाली है मगर बाकी दो लाख काॅपी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. विवि प्रेस में कॉपी छपाई का फैसला लिया गया था. कागज भी आ गया है. ट्रांसफरमर भी नया लग गया. मगर प्रेस में सिर्फ छह कर्मचारी हैं. कर्मचारियों की कमी के कारण कॉपी की छपाई शुरू नहीं हो पायी है. छपाई नहीं होने पर विवि द्वारा कॉपी बाहर से खरीदी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version