छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा कार्यक्रम. टीएनबी कॉलेज में आयोजन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर टीएनबी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ. समारोह में बतौर मुख्य मेहमान वीसी प्रो नलिनी कांत झा, एसएसपी मनोज कुमार एवं पीवीसी प्रो रामयतन प्रसाद शामिल हुए. प्रिंसिपल आरपीसी वर्मा ने अतिथियों को स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान समूह गान में जया, प्रीति, पूजा, आंचल, सारा, महुआ, आशीष, सुयश, पवन व अंकित ने भाग लिया जबकि एकल गीत में जया कुमारी भारती, समूह नृत्य में अमीषा भारती, आयुष भारती, रश्मि प्रिया, महजबीन व श्वेता कुमारी, लघु नाटिका में सुमित, अभिषेक,
रामू, सन्नी राहित व सौर्य, भजन में प्रीति कुमार, एकल नृत्य में नेहा निहारिका, समूह गान में आशीष, सुयश, अंकित, पवन, जया, प्रीति, आंचल, पूजा, महुआ व सारा, समूह नृत्य में सुमित, रोहित, सन्नी, सौर्य, राजेश अभिषेक, रामू, अमर, सुयश, पवन, मनीष मौजूद ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. तबला पर जीत आचार्य, बैंजों पर जुगनू जी, हारमोनियम पर धनंजय कुमार एवं गिटार पर आशीष कुमार संगत कर रहे थे. कार्यक्रम का निर्देशन सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ एसजेड खानम ने किया.