भागलपुर: जदयू प्रत्याशी अबु कैसर के पास रहने के लिए अपना घर नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी के नाम पटना में तीन करोड़ रुपये का एक व्यावसायिक सह आवासीय मकान है.
प्रत्याशी के पास महेंद्रा क्वांटो व एक्सयूवी गाड़ी के अलावा 3293456 रुपये देन हैं. श्री कैसर के पास तीन तरह के लाइसेंसी हथियार भी हैं. इनमें छह लाख की एक राइफल, 55 हजार रुपये की डबल बायरल गन व 13 लाख 55 हजार रुपये की एक पिस्टल शामिल है. नाम निर्देशन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास कुल 8638743 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 3636000 रुपये के जेवर सहित कुल 6199271 रुपये की चल संपत्ति है.
नौशाबा पर हत्या का भी आरोप
बसपा प्रत्याशी नौशाबा खानम पर कहलगांव व पटना जिला के थाने में एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें एक मामला हत्या व एक आचार संहिता उल्लंघन का है. नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 1696203 रुपये की चल संपत्ति और 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें से उनके पास कुल 35,200 रुपये, दो बैंक खाते, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर व एक टाटा मेरिना, 90 ग्राम सोना व 210 ग्राम चांदी के जेवर हैं. इसी प्रकार उनके आश्रित पुत्रों के पास 25500 व 9600 रुपये नकद व एक-एक बैंक खाता भी है.