बिहार के विकास व हक के लिए दें समर्थन : जदयू
भागलपुर: जदयू के दिग्गज नेताओं ने सूबे के विकास व हक के लिए जदयू को समर्थन देने की अपील की है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र सिंह व पीके शाही ने कहा कि बिहार ही देश का भविष्य तय करेगा. जदयू नेता गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी अबु कैसर के नामांकन के अवसर पर लाजपत पार्क […]
भागलपुर: जदयू के दिग्गज नेताओं ने सूबे के विकास व हक के लिए जदयू को समर्थन देने की अपील की है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र सिंह व पीके शाही ने कहा कि बिहार ही देश का भविष्य तय करेगा. जदयू नेता गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी अबु कैसर के नामांकन के अवसर पर लाजपत पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
वक्ताओं ने एक स्वर में नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा उनके अलावा और कोई नहीं दिला सकता. साथ ही सभी तरह की सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए भी तीसरे मोरचे की सरकार बनाने की अपील की. सभा को प्रदेश अध्यक्ष वश्ष्ठि नारायण सिंह, सांसद मोनाजिर हसन, कहकशां परवीन, शकुनी चौधरी, भूदेव चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. नेताओं ने लालू व नरेंद्र मोदी पर तो निशाना साधा ही शाहनवाज हुसैन पर भागलपुर के लोगों को सिर्फ हवाई सपने दिखाने का आरोप भी लगाया.
अमीर व गरीब के बीच है लड़ाई
सूबे के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी तो, उसमें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. श्री सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बहुत ही कम सीटों पर सिमट जायेगी. हमारे समर्थन से सरकार बनेगी तो, बिहार में विशेष राज्य का दर्जा भी मिलेगा. यह लड़ाई अमीर और गरीब के बीच की है.
विकास की बातें जरूरी
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है. हमें किसे और क्यों वोट देना है, यह तय होना चाहिए. सवाल है देश किस ओर जायेगा. देश में भीषण बेरोजगारी है. इस बार का चुनाव बिहार के विकास और मजहबी एकता पर हो रहा है. उम्मीदवार महत्वपूर्ण नहीं बल्कि विकास की बातें जरूरी हैं.
भागलपुर का चुनाव तय करेगा भविष्य
शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि भागलपुर का चुनाव हिंदुस्तान का मुस्तकबिल तय करेगा. समाज में शांति-सद्भाव का माहौल होगा या फिरकापरस्त ताकत का बोलबाला होगा, या फिर पीछे की घटना दोहरायी जायेगी. भागलपुर में जो दंगा हुआ वह कांग्रेस के शासन में हुआ, और बिहार से कांग्रेस का सफाया हो गया. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि यह केवल चुनावी लड़ाई नहीं है, यह बिहार के मान-सम्मान व अस्मिता की लड़ाई है. जदयू प्रत्याशी अबु कैसर ने कहा कि यहां सिर्फ इसलिए खड़ा हूं कि भागलपुर को शोषण से मुक्ति दिला सकूं. सांसद डॉ मोनाजिर हसन ने कहा कि पूरे बिहार के मुसलमान एकजुट हो चुके हैं. सभा को सांसद भूदेव चौधरी, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सीपीआइ नेता व पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद सिंह ने की. सभा में विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल व जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक अमित कुमार राणा, गणोश पासवान, महापौर दीपक भुवानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता, संजय राम, डॉ हरपाल कौर, शमीम रिजवी, मसी खान आदि उपस्थित थे.