profilePicture

पंस की बैठक का मुखियाओं ने किया बहिष्कार, विरोध प्रदर्शन

सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. इसमें शामिल होने आये प्रखंड के मुखिया मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण व हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:46 AM

सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. इसमें शामिल होने आये प्रखंड के मुखिया मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण व हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद बैठक का बहिष्कार कर सभी मुखिया सभा कक्ष से बाहर निकल गये और गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

बीडीओ प्रभात रंजन ने उनसे शांत होने की अपील की, लेकिन मुखिया हंगामा करते रहे. राज्य सरकार पर मुखिया के अधिकारों में कटौती करने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. मुखियाओं की मांग थी कि हाइकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक योजना के क्रियान्वयन व राशि हस्तांतरण में किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाये. हंगामे के कारण काफी देर बाद बैठक शुरू हुई. पंचायत समिति सदस्यों ने मुखियाओं द्वारा बैठक का बहिष्कार किये जाने पर आपत्ति प्रकट किया. बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए उनके क्रियान्वयन का फैसला लिया गया.

बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का लिया निर्णय
पंचायत समिति की सामान्य बैठक गुरुवार को प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने की मांग की. बीडीओ व प्रमुख कक्ष में शौचालय निर्माण, वाहन रखने के लिए शेड बनवाने, प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखर का सौंदर्यीकरण कराने, बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ शशिकांत कुमार सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version