पंस की बैठक का मुखियाओं ने किया बहिष्कार, विरोध प्रदर्शन
सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. इसमें शामिल होने आये प्रखंड के मुखिया मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण व हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर हंगामा […]
सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख अपर्णा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. इसमें शामिल होने आये प्रखंड के मुखिया मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण व हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद बैठक का बहिष्कार कर सभी मुखिया सभा कक्ष से बाहर निकल गये और गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
बीडीओ प्रभात रंजन ने उनसे शांत होने की अपील की, लेकिन मुखिया हंगामा करते रहे. राज्य सरकार पर मुखिया के अधिकारों में कटौती करने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. मुखियाओं की मांग थी कि हाइकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक योजना के क्रियान्वयन व राशि हस्तांतरण में किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाये. हंगामे के कारण काफी देर बाद बैठक शुरू हुई. पंचायत समिति सदस्यों ने मुखियाओं द्वारा बैठक का बहिष्कार किये जाने पर आपत्ति प्रकट किया. बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए उनके क्रियान्वयन का फैसला लिया गया.