शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी, हाहाकार

22 घंटे ब्लैक आउट रहा मध्य शहर 36 घंटे बाद पूर्वी शहर में लौटी बिजली करती रही ट्रिप भागलपुर : पिछले तीन दिनों से अंदरूनी शहर में व्याप्त घोर बिजली संकट का निदान गुरुवार को भी नहीं हो सका. लगभग सभी पावर सब स्टेशन फेल रहे. दिन भर बिजली नहीं आयी, जिससे पूरे शहर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:50 AM

22 घंटे ब्लैक आउट रहा मध्य शहर

36 घंटे बाद पूर्वी शहर में लौटी बिजली करती रही ट्रिप
भागलपुर : पिछले तीन दिनों से अंदरूनी शहर में व्याप्त घोर बिजली संकट का निदान गुरुवार को भी नहीं हो सका. लगभग सभी पावर सब स्टेशन फेल रहे. दिन भर बिजली नहीं आयी, जिससे पूरे शहर का जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. उमस भरी गरमी में लोगों को बिजली संकट से त्रस्त रहना पड़ा. बुधवार शाम लगभग छह बजे सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र जाने वाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गयी थी, जो सुबह लगभग चार बजे रिस्टोर हुआ. घंटे-डेढ़ घंटे भी सप्लाई नहीं हुई कि यह लाइन फिर से ब्रेकडाउन हो गयी. दोपहर में कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई हुई, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. सिविल सर्जन और इस लाइन पर स्थापित टीटीसी उपकेंद्र शाम चार बजे तक ठप रहे.
22 घंटे तक मध्य शहर ब्लैक आउट पर रहा. 36 घंटे पर बरारी और इस लाइन पर स्थापित सेंट्रल जेल व मायागंज उपकेंद्र की बिजली दुरुस्त तो हुई, लेकिन गुरुवार को पूरे दिन लाइन ट्रिप करने का सिलसिला जारी रहा. इससे पूर्वी शहर में निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. सबसे खराब स्थिति दक्षिणी शहर में रही. सुबह में हुई बारिश में आधा दर्जन जगहों पर एलटी लाइन का तार टूट कर गिरा रहा और विक्रमशिला व मिरजानहाट फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह से दोपहर तक ध्वस्त रही. बुधवार को पूरी रात सिकंदरपुर पानी टंकी स्थित ट्रांसफॉर्मर के एक फेज की बिजली गायब रही.
इंवर्टर डिस्चार्ज, कस्टमर केयर का फोन फेल : बिजली आपूर्ति न होने से लोगों को सुबह-शाम पानी के लिए तरसना पड़ा. घरों का इंवर्टर डिस्चार्ज हो गया. अस्पतालों के हालात एकदम बिगड़े रहे. उमस भरी गरमी से मरीज व परिजन बेहाल रहे. बिजली आपूर्ति को लेकर पूरे दिन हाहाकार मचा रहा.
बिजली संकट से जलापूर्ति बाधित
बिजली संकट से शहर की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई. बरारी वाटर वर्क्स से दिन भर बिजली नहीं होने से 30 से 40 फीसदी जलापूर्ति बाधित रही. वाटर वर्क्स से बरारी, रिफ्यूजी कॉलोनी, संतनगर, बड़ी खंजरपुर, तिलकामांझी, कटहलबाड़ी, मुंदीचक, आदमपुर, दीपनगर, बूढ़ानाथ, नया बाजार, पटल बाबू रोड समेत अन्य मोहल्ले के एक लाख लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल सका.
बिजली संकट की जांच करेगी एसबीपीडीसीएल : एसबीपीडीसीएल के डीजीएम सह सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में व्याप्त बिजली संकट की जांच करेंगे. फ्रेंचाइजी कंपनी से पूछताछ और मामले की सत्यता की रिपोर्ट हेड क्वार्टर भेजी जायेगी.
भागलपुर में बिजली संकट, एसबीपीडीसीएल को पता नहीं
में घोर बिजली संकट है. इसकी जानकारी एसबीपीडीसीएल को नहीं है. फ्रेंचाइजी कंपनी की मॉनीटरिंग के लिए जो सेल गठन हुआ है, उनके कथित इंजीनियर अंजान बने हुए हैं. पटना के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

Next Article

Exit mobile version