सृजन घोटाले की अब सीबीआइ करेगी जांच

सृजन का फजीवाड़ा : एचडीएफसी पहुंची इअोयू की टीम, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश सृजन की जमीन का लीज रद्द करने की जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के निलंबन की तैयार हो रही फाइल, नाजिर महेश मंडल निलंबित पटना/भागलपुर : ‘सृजन’ घोटाला और सरकारी खाते से राशि की अवैध निकासी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:15 AM

सृजन का फजीवाड़ा : एचडीएफसी पहुंची इअोयू की टीम, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

सृजन की जमीन का लीज रद्द करने की जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के निलंबन की तैयार हो रही फाइल, नाजिर महेश मंडल निलंबित
पटना/भागलपुर : ‘सृजन’ घोटाला और सरकारी खाते से राशि की अवैध निकासी के मामले की जांच अब सीबीआइ से करायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीबीआइ जांच का आदेश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में सरकारी खाते से राशि की अवैध निकासी के पूरे प्रकरण और सभी पहलुओं की मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और आर्थिक अपराध इकाई के
सृजन घोटाले की…
आइजी जेएस गंगवार के साथ गुरुवार की शाम समीक्षा की. समीक्षा में यह सामने आया कि इस पूरे मामले में राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ-साथ सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सामने आयी है. मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में दर्ज मामलों समेत पूरे प्रकरण की जांच के लिए इसे सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने पृथ्वी दिवस पर आयोजित समारोह में इस गड़बड़ी को लेकर खुलासा किया था. इसके बाद उनके निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम को जांच के लिए हेलीकॉप्टर से भागलपुर भेजा गया. एसआइटी का भी गठन किया गया. आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गयी और 10 अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. साथ ही अब तक करीब 1000 करोड़ के राशि के गबन का मामला उजागर हुआ है.

Next Article

Exit mobile version