TMBU Bhagalpur : मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर 104 परीक्षार्थियों ने दिया एमएड प्रवेश परीक्षा
टीएमबीयू में संचालित एमएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके हुई.
टीएमबीयू में संचालित एमएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके हुई. मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर प्रथम पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा हुई. कुल 106 स्टूडेंट्स के लिए सेंटर बनाया गया था, जिसमें 104 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, जिन छात्रों ने एडमिट कार्ड नहीं लिया था, ऐसे 20 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड दिया गया. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व केंद्राधीक्षक प्रो शिव प्रसाद यादव शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए लगातार जायजा लेते रहे. बता दें कि घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संचालित एमएड कोर्स के 50 सीट पर नामांकन होना है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा भी परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे. परीक्षा प्रश्न पत्र भेजने के बाद सेंटर से जानकारी ले रहे थे.
मुस्लिम शिक्षा काल में फाजिल की उपाधि किस विषय में मिलती
एमएड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पत्र पूछे गये थे. इसमें बीएड से संबंधित प्रश्न पत्र पूछे गये थे. मुस्लिम शिक्षा काल में फाजिल की उपाधि किस विषय में मिलती है. कुरान में ज्ञान के लिए प्रयोग करने वाले शब्द को क्या कहा जाता है. उच्च शिक्षा केंद्रों के लिए कौन सा शब्द का उपयोग किया जाता है.परीक्षा शांतिपूर्ण कराया गया : डीएसडब्लयू
डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराया गया है. 20 छात्रों को सेंटर से ही एडमिट दिया गया. प्रयास किया जायेगा कि रिजल्ट भी समय से प्रकाशित हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है