23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज विषहरी मूिर्त विसर्जन रूट की बिजली रहेगी बंद

भागलपुर : विषहरी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर विसर्जन रूट की बिजली शनिवार को कटी रहेगी. एहतियात के तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी के सहायक अभियंता(लीगल) अंशुमान मिश्रा के अनुसार विसर्जन रूट पर पड़ने वाले 11 केवी फीडर को परिस्थितियों के अनुसार बंद और चालू किया जायेगा. विसर्जन रूट स्टेशन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

भागलपुर : विषहरी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर विसर्जन रूट की बिजली शनिवार को कटी रहेगी. एहतियात के तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी के सहायक अभियंता(लीगल) अंशुमान मिश्रा के अनुसार विसर्जन रूट पर पड़ने वाले 11 केवी फीडर को परिस्थितियों के अनुसार बंद और चालू किया जायेगा. विसर्जन रूट स्टेशन चौक से वेरायटी चौक, खलीफाबाग, कोतवाली, गोशाला रोड, नयाबाजार, बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर से मुसहरी घाट तक है. इस रुट पर मोजाहिदपुर पावर हाउस, टीटी विद्युत उपकेंद्र, सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र एवं मायागंज विद्युत उपकेंद्र के फीडर आते हैं.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें