मुख्य अभियंता सहित तीन की गिरफ्तारी का आदेश
कार्रवाई .कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता का मामला गोपालपुर : कटाव निरोधी कार्य में बरती गयी अनियमितता व लापरवाही के आरोप में नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने जल संसाधन विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता व तीन पूर्व अधीक्षण अभियंताओं की गिरफ्तारी का निर्देश रंगरा पुलिस को दिया है. सहौड़ा मदरौनी में छह करोड़ की बोल्डर […]
कार्रवाई .कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता का मामला
गोपालपुर : कटाव निरोधी कार्य में बरती गयी अनियमितता व लापरवाही के आरोप में नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने जल संसाधन विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता व तीन पूर्व अधीक्षण अभियंताओं की गिरफ्तारी का निर्देश रंगरा पुलिस को दिया है.
सहौड़ा मदरौनी में छह करोड़ की बोल्डर पिचिंग में अनियमितता का मामला: पिछले वर्ष सहौड़ा मदरौनी स्थित कोसी नदी में जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग छह करोड़ की राशि से कटाव निरोधी कार्य के तहत बोल्डर पिचिंग करायी गयी थी. बेगूसराय के ठेकेदार मेसर्स रामानन कंसट्रक्शन को काम का जिम्मा मिला था. कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने पर ही ताश के पत्ते की तरह बोल्डर पिचिंग कार्य कोसी नदी में सामने लगा था.
विधान पार्षद संजीव सिंह की शिकायत पर मंत्री ने करायी थी जांच: मदरौनी निवासी व जदयू के विधान पार्षद संजीव सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने गांव मदरौनी को बचाने का अनुरोध करते हुए कटाव निरोधी कार्य में यहां बरती गयी अनियमितता की शिकायत की थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अपने विभाग के मुख्य सचिव व अभियंता प्रमुख के साथ सहौड़ा मदरौनी में कटाव स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें काफी अनियमितता मिली. उन्होंने विभाग की उड़नदस्ता टीम को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उड़नदस्ता टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में कार्य में लापरवाही बरतने व घटिया कार्य कराने के आराेपों को सही बताया. जांच रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा, सहायक अभियंता आनंद गुप्ता व रामस्वरूप रजक और चार कनीय अभियंता दिलीप कुमार, सुमन सौरभ, मनोरंजन प्रसाद व शशिभूषण कुमार को निलंबित कर दिया.
पिछले साल दोषियों पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद को निलंबित अभियंताओं व ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद ने रंगरा (गोपालपुर) थाना में 30 जून को ठेकेदार और आठ अभियंताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
दोषी पाने पर दिया एसपी ने गिरफ्तारी का निर्देश
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने मामले के पर्यवेक्षण में तत्कालीन मुख्य अभियंता ई धरनीधर प्रसाद (भागलपुर), मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान और तीन अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता, ई ज्ञान प्रकाश लाल व ई राजू कुमार सिन्हा को भी दोषी पाया. इसके बाद उन्होंने रंगरा पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
जांच में वरीय अभियंताओं की लापरवाही सामने आयी है. मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को गुणवत्ता से लेकर पूरे कटाव निरोधी कार्य की मॉनिटरिंग करनी थी. घटिया व निम्नस्तरीय कार्य होने पर विभाग को तत्काल रिपोर्ट कर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वरीय अभियंताओं के स्तर से भी लापरवाही बरती गयी.
पंकज सिन्हा, एसपी